home page

सीडीएलयू SIRSA में निक्षय मित्र पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन

 | 
National Tuberculosis Eradication Programme organized under Nishchay Mitra Initiative at CDLU SIRSA

Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, SIRSA में विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम) के अंतर्गत ‘निक्षय मित्र’ पहल की शुरुआत की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य देश को टी.बी. के रोग से मुक्त करना और समाज में जागरूकता फैलाना है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय मेडिकल ऑफिसर डॉ शैफाली ने बताया कि निक्षय मित्र पहल के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ये प्रोग्राम लोगो को टी बी के रोग के प्रति जागरूक करने के लिए देश भर में आयोजित किये जा रहे है। इसी के अंतर्गत ये कार्यक्रम मंगलवार को विश्वविद्यालय के सीवी रमन भवन के सेमिनार हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने शिरकत की।
कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए केवल स्वास्थ्य सेवाएं ही पर्याप्त नहीं, बल्कि सामाजिक सहयोग और जागरूकता भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर नियमित जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए, ताकि विद्यार्थी समाज में संदेशवाहक बन सकें। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति यदि अपनी भूमिका निभाए तो देश को टी.बी. मुक्त बनाना संभव है। हमें इसे एक सामाजिक आंदोलन के रूप में अपनाना होगा।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन डॉ.प्रतीक गोयल ने कहा कि निक्षय मित्र योजना का उद्देश्य टी.बी. रोगियों की देखभाल करना है। इसके तहत प्रत्येक नागरिक को रोगियों की मदद करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता एवं पोषण उपलब्ध कराया जा सकेगा। हम सभी को मिलकर इस मुहिम को सफल बनाना है।

WhatsApp Group Join Now

मुख्य वक्ता डॉ. प्रतीक ने विशेषज्ञ जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत सरकार वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी और शिक्षक यदि इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएं, तो यह लक्ष्य शीघ्र प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने टी बी के विभिन्न लक्षणों व उपचार पर विस्तृत जानकारी साँझा की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अशोक शर्मा, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।