home page

हरियाणा के फिर से बने नायब सैनी सीएम, नायब सिंह सैनी ने सीएम बनाने पर ये कहा...

 | 
 हरियाणा के फिर से बने नायब सैनी सीएम
mahendar india news, new delhi

हरियाणा में बुधवार से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रदेश में BJP लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बुधवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से चुनाव से पहले ही नायब सिंह सैनी को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री फेस घोषित किया जा चुका था। कल यानि वीरवार 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नायब सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

 हरियाणा के फिर से बने नायब सैनी सीएम

नायब सैनी ने दूसरी बार CM बनाने पर BJP हाईकमान का धन्यवाद किया और कहा कि वह हरियाणा के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा हरि प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है। 

उन्होंने ये भी कहा कि मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है. आज हम सब का सौभाग्य है, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे पास है।  एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कैसे नॉन-स्टॉप अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए। 


 इस मिशन के लिए काम करना है. हम सभी कार्यकर्ता इस प्रक्रिया के साथ,सेवा के इस मिशन के साथ जुड़कर खुद को सौभाग्यशाली मानते है। 


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं और हर हरियाणवी परिवार-जन को मैं ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार सेवा, सुशासन,सामानता और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होकर काम करेगी.

WhatsApp Group Join Now