एनसीएम स्कूल कागदाना ने एक बार फिर बाजी मारी , कक्षा दसवीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम

mahendra india news, new delhi
गांव कागदाना स्थित एनसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम में परचम लहराया है। एनसीएम स्कूल से 116 छात्रों ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा दी । सभी 116 बच्चे पास हुए। स्कूली स्तर पर युद्धवीर पुत्र कुलदीप सिंह गांव गीगोरानी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहा। प्रियंका पुत्री सीता राम गांव कागदाना ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया व कृष्णा पुत्री विजेंद्र सिंह गांव गीगोरानी ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । 32 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए व 64 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके मैरिट में स्थान प्राप्त किया किए। इस अवसर पर एनसीएम स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। प्राचार्य संजीव पूनियां व प्रबंधक कमेटी ने पूरे स्कूल परिवार को बधाई दी।