home page

इस दिन होगी एनईईटी की परीक्षा, केंद्रों के आस-पास लगाई धारा-144

 | 
केंद्रों के आस-पास लगाई धारा-144

mahendra india new, new delhi

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 5 मई को हरियाणा के सिरसा जिला के छह विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एनईईटी (यूजी)-2024 की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। एनईईटी परीक्षा को लेकर जिलाधीश आर के सिंह ने परीक्षा के दिन निर्धारित परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा-144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।

इस समय होगी परीक्षा
NTA परीक्षा के दिन पांच मई को दोपहर दो बजे से सायं 5.20 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी से संबंधित सभी दुकाने व कोचिंग संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास मोबाइल ले जाने, वाई फाई कनेक्टिविटी व लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा


यहां बनाए परीक्षा केंद्र 
एनटीए द्वारा स्थानीय शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल सिरसा, जन नायक चौ. देवीलाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, द सिरसा स्कूल, एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now