home page

सिरसा के वार्ड 21 में नीतू सोनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा नामांकन, बोली, फिर मिलेगा वार्डवासियों का आशीर्वाद

 | 
Neetu Soni filed nomination as an independent candidate in Ward 21 of Sirsa, said, she will get the blessings of the ward residents again
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में वार्ड नंबर 19 की नगरपार्षद रही नीतू सोनी एक बार फिर से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरी हैं। शनिवार को उन्होंने अपने पति अमित सोनी के साथ वार्ड नंबर 21 से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। 

जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नीतू सोनी ने बताया कि इससे पूर्व भी वे वार्ड नंबर 19 से पार्षद के रूप में लंबे समय से सेवा करती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बार सिरसा शहर की नई वार्डबंदी के चलते उनके पुराने वार्ड नंबर 19 का नंबर बदलकर अब 21 कर दिया गया है। पार्षद पद की उम्मीदवार नीतू सोनी ने बताया कि पिछले करीब साढ़े 8 सालों से वे निरंतर वार्ड की सेवा करती आ रही हैं। 

ये उन्हीं के प्रयास थे कि वार्डवासियों को वार्ड में ही आधारकार्ड बनाने की सुविधा मिली, साथ ही चलने में असमर्थ बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता भी उनके आवास पर ही उपलब्ध करवाई गई। पात्रों को जहां गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए वहीं सैकड़ों लोगों के बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड और हैप्पी कार्ड भी प्राथमिकता के आधार पर बनवाए गए। नीतू सोनी ने कहा कि मानवीय व सामाजिक सेवाओं का क्रम निरंतर बना रहेगा। उन्होंने फिर दावा किया कि वार्डवासी एक बार फिर वही इतिहास दोहराएंगे और उन्हें कामयाब बनाएंगे।