नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन करके देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई

हरियाणा के सिरसा में गांव गुडिया खेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़िया खेड़ा में सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित करके की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए और विद्यालय के बच्चों और शिक्षको द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन परिचय और स्वतंत्र भारत मे नेताजी की भूमिका के बारे में बच्चों को स्पीच के द्वारा अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेद सिंह ढाका ने कहां की नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन करके देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई । उनके बलिदान व योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता, युवाओं का दायित्व बनता है कि नेताजी के सपनों को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश में अज्ञानता रुपी अंधकार को दूर करने में अपना सहयोग दे
इस अवसर पर गांव की सरपंच मंजू भाटिया, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी जसपाल सिंह, रंधावा विद्यालय के प्राचार्य अतुल जोशी, रामपुरा ढिल्लों विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश जसानीया, मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोपटा के प्राचार्य रामेश्वर भादू, प्रवक्ता कुलदीप दलाल, राजेश बाना, लक्ष्मी सांगवान, सुनील छिंपा, नवनीत चांडक, रोहतास गोदारा, संतलाल, नरेश कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे