home page

New Highway: हरियाणा के सिरसा से चुरू तक बनेगा ये नया हाईवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा

 | 
sirsa to churu highway

New Highway: हरियाणा के सिरसा जिले की बात करें तो हालांकि इस जिले से कई राजमार्ग गुजरते हैं, लेकिन सरकार एक नया राजमार्ग बनाने जा रही है, जिससे सालासर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।

पंजाब क्षेत्र की और सफर करने वाले वाहनों को लाभ मिलेगा। वाहन चालक नोहर से हाईवे पकड़कर चूरू और आगे जयपुर-दिल्ली तक नये हाईवे से आसानी से सफर तय कर सकेंगे। इस राजमार्ग की चौड़ाई अभी 15 फीट रखी जाएगी। इस राजमार्ग को बाद मेंं 2 लेन से लेकर 4 लेन तक बनाने की योजना बनाई गई है।

इससे आवागमन में काफी समय की बचत होती है। समय की बचत के साथ-साथ पैसे की भी बचत हो रही है और लोगों की यात्रा भी आरामदायक हो रही है।

सिरसा जिले से जमाल होते हुए फेफना, नोहर और तारानगर के रास्ते चूरू तक बनाया जाएगा। सिरसा मे 34 किलोमीटर में इस हाईवे का निर्माण होगा। यह राजमार्ग सरकार द्वारा सिरसा से जमाल,फेफाना, नोहर वाया तारानगर, चूरू तक प्रस्तावित किया गया है।

इस राजमार्ग हेतु सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस राजमार्ग की निजी फर्म सर्वे कर रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपेगी। इसके बाद विभाग द्वारा रिपोर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को दी जाएगी।