home page

श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय SIRSA में हर्षोल्लास से मनाया नववर्ष

 | 
New Year celebrated with great enthusiasm at Shri Sanatan Dharma Sanskrit Mahavidyalaya SIRSA

mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में अंग्रेजी नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर एडवोकेट रमेश गोयल समाजसेवी उपस्थित रहे। उन्होंने महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जाना। महाविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रम और संस्कृत शिक्षा एवं संस्कृत विद्यालय की गतिविधियों से खुश होकर एक कंप्यूटर या प्रिंटर भेंट किया और उन्होंने जल संरक्षण के तौर तरीके विद्यार्थियों को बताए।

उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में टॉप करेगा, उन्हें उनकी तरफ  से सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल ने भी बच्चों को शुभकामनाएं एवं आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा प्राप्त करने वाले बच्चों को 500-500 रुपए का नगद इनाम देंगे एवं सिविल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर ने भी बच्चों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादाई वचनों से प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सुभाषित प्रदान किया।

WhatsApp Group Join Now

इस कार्यक्रम में सनातन धर्म सभा के प्रबंधक बजरंग पारीक, आचार्य पुष्पा रानी, आचार्य विक्रम पारीक, संगणक अध्यापिका सिमरन, सेवादार नीरज शिल्पा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को इनाम भी बांटे गए तथा जलपान भी करवाया गया।