home page

पांच प्रदेशों में एनआईए व एटीएस की रेड, 4 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया

 | 
  पांच प्रदेशों में एनआईए व एटीएस की रेड, 4 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया
mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में एनआईए व एटीएस ने पांच राज्यों में रेड की है। जानकारी के अनुसार देश विरोधी गतिविधियों के लिए होने वाली फंडिंग को लेकर एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में छापेमारी की है। एनआईए ने इस दौरान 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। अभी इन चारों संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और सूत्रों के अनुसार चारों के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से है। 


बता दें कि NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में छापेमारी की. यह छापेमारी बारामूला में इकबाल भट के आवासीय घर पर  की गई है। इसी के साथ ही ज्वाइंट ऑपरेशन महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद और मालेगांव से 4 सस्पेक्ट से पूछताछ की है. चारो के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से बताया जा रहा है। 

जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के साथ-साथ राजधानी दिल्ली, UPऔर असम में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन की टेरर फंडिंग को लेकर इस रेड को अंजाम दिया जा रहा है. इससे पहले NIA ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत 12 ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी छापेमारी की थी. यह छापेमारी एनआईए की माओवादियों के ठिकानों से संबंधित थी। 

WhatsApp Group Join Now