home page

स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली में चुना गया स्टार प्लेयर रहा निर्भय नरूला व मेजर ध्यान चंद खेल रत्न से नवाजा गया हर्ष गावड़िया

 | 
news
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव अरनियांवाली स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल मेंक्रीड़ा भारती सिरसा की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह किया गया । इसके मुख्य अतिथि  रितु यादव सह जिला रोजगार अधिकारी सिरसा व विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार अमरीक सिंह राही , अध्यक्ष धन्ना भगत जागृति मंच व सरदार अंग्रेज सिंह औलख सहसचिव धना भगत जागृति मंच थे । 

कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को खुली गाड़ी में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए स्कूल में लाया गया । उसके बाद विजेता खिलाड़ियों का  खुली गाड़ी में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।  प्रतियोगिता का परिणाम बताते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल रोहतास जांगड़ा ने बताया कि इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डिफेंस हाउस रहा तथा स्पोर्ट्स स्टार ऑफ़ द स्कूल निर्भय नरूला और मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

 इसी प्रकार प्रत्येक हाउस से एक-एक बच्चे को स्टार ऑफ द हाउस के नाम से सम्मानित किया गया जिसमें स्काउट हाउस से नीलम खोथ , हनुमन थपा हाउस से  अनु खोथ ,  भगत सिंह हाउस मयंक बेनीवाल , उद्यम सिंह हाउस से अक्षरा कायथ , डिफेंस हाउस से प्रिंस दिल्ली  मंगल पांडे हाउस से निकुंज जाखड़ बच्चे शामिल थे ।  बच्चों को आशीर्वाद देते हुए श्रीमती रितु यादव ने कहा कि बच्चों को दृढ़ निश्चय और अनुशासन का पालन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए । इसी प्रकार विशिष्ट तिथि सरदार अमरीक सिंह राही ने जीतने वालों बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी व खेल के क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के लिए प्रेरित भी किया । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण खोथ ने आए हुए अतिथिगणों व अभिभावकों का धन्यवाद किया इस अवसर पर निहाल सिंह खोथ प्रिंसिपल रोहतास जांगड़ा , सरला खोथ , श्रीमती कुलवंतो बेनीवाल , मंजू बेनीवाल , एकता बेनीवाल,  अशोक शर्मा , प्रवीण कंबोज,अमृतपाल , विजेन्द्र, अमर सिंह, राजेन्द्र वर्मा, राजपाल, कुलबीर सिंह,रोहताश सहारण, गुरदीप सिंह,राकेश गढ़वाल ,मुकेश कस्वां, रणजीत सिंह,अशोक पारीक, संदीप जी , सर्व मित्र, विनोद कुमार,मलकीत कंबोज व अन्य मौजूद रहे। 
 

WhatsApp Group Join Now