नाथूसरी कलां आरोही मॉडल स्कूल की छात्रा नीशू कुमारी योग ओलंपियाड में जिला स्तर पर प्रथम

 | 
Nishu Kumari, a student of Nathusari Kalan Aarohi Model School, came first at the district level in Yoga Olympiad

mahendra india news, new delhi
हरियाणा में सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसरी कलां  की दसवीं कक्षा की छात्रा नीशू कुमारी ने इस प्रतियोगिता में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार ने बताया कि कक्षा 6 से दसवीं तक के वर्ग में योग ओलंपियाड में नीशू कुमारी ने पहले नाथुसरी चौपटा ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल किया था अब शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि अब यह विजेता विद्यार्थी राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में अपना प्रदर्शन दिखाएंगी। 


विद्यालय की छात्रा की योगा ओलंपियाड में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर ढिढारिया, विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने नीशू कुमारी व विद्यालय की डीपीई वीना रानी को बधाई देते हुए कहां की योग हम सभी को जीवन में अपनाना चाहिए और प्रतिदिन योग करना चाहिए ताकि हम बीमारियों से निजात पा सके।

WhatsApp Group Join Now