अब पुलिस की मौजूदगी में बांटी जाएगी डीएपी खाद, कारण जानकर आप हो जाएंगे हैरान
हरियाणा में सरसों की बिजाई का समय चल रहा है और डीएपी खाद की कमी किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है। सहकारी समितियां के बिक्री केदो पर कर्मचारियों द्वारा डीएपी खाद वितरित नहीं करने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। गांव बरासरी स्थित पैक्स के बिक्री पर डीएपी खाद बेचते समय किसनों की भीड़ को देखकर सेल्समेन बिक्री केंद्र पर ताला लगाकर चला गया। तब तक 27 किसानों को मात्र 54 बैग वितरित किए गए।
जबकि पैक्स बिक्री केंद्र पर 500 बैग डीएपी खाद आई हुई है। किसान सुबह से 5 बजे तक बिक्री केंद्र पर इंतजार करते करने के बाद खाली हाथ घर लौटे। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। तभी जमाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया।
किसान राजू, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, सुनील ने बताया कि गांव बरासरी स्थित पैक्स के खरीद केंद्र पर डीएपी खाद के बैग आने की सूचना मिलने पर किसान सुबह से ही खरीद केंद्र पर पहुंच गए। वहां पर कर्मचारियों ने एक किसान को एक आधार कार्ड पर दो बैग खाद वितरित करने की सूचना दी। तभी काफी संख्या में किसान खाद लेने के लिए बिक्री केंद्र पहुंचे । लेकिन थोड़ी देर बाद कर्मचारी पैक्स पर ताला लगाकर चला गया।
इसी दौरान बढ़ती भीड़ देखकर जमाल चौकी पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन बिक्री केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी मदनलाल 5 बजे तक भी केंद्र पर वापस नहीं लौटा। किसान पूरे दिन इंतजार करते रहे और शाम को खाली हाथ घर लौटे। किसानों का आरोप है कि इस समय खेतों में काम का समय चल रहा है और सारा दिन बेकार हो गया और खाद भी नहीं मिली। अब सरसों की बिजाई कैसे करेंगे। किसानों ने बताया कि इस समय सरसों की बिजाई का समय चल रहा है और डीएपी खाद नहीं मिल रही है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में पैक्स प्रबंधक इंद्रपाल ने बताया कि बरासरी बिक्री केंद्र पर 500 बैग डीएपी खाद के पहुंचे हैं।मंगलवार को खाद वितरित करने के लिए कर्मचारी केंद्र पर पहुंचे। तब उन्होंने 27 किसानों को 54 बैग वितरित कर दिए। तभी किसानों ने की भीड़ बढ़ गई। भीड़ नियंत्रित करने के लिए इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन किसान नहीं माने । इसी दौरान सेल्समेन को किसी अन्य कार्य के लिए कार्यालय में आना पड़ा। अब बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद वितरित की जाएगी।