home page

नशे के खिलाफ अब शिक्षा मंदिरों का भी हल्लाबोल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल ने की पहल, श्रीराम पार्क समिति ने किया सहयोग

 | 
Now educational institutions are also raising their voice against drug abuse, DAV Police Public School took the initiative, Shri Ram Park Committee cooperated

mahendra india news, new delhi
सिरसा। नशे के खिलाफ जहां शासन, पुलिस प्रशासन अपनी मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करने में जुटा है वहीं अब शिक्षा मंदिरों ने भी इसमें अपनी आहूति देना आरंभ कर दिया है। इसी कड़ी में सिरसा के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल ने प्राथमिकता पर पहलकदमी की है।

स्कूल प्राचार्य नरेंद्र दहिया के मुताबिक आगामी 7 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से हुडा सेक्टर-20 स्थित श्रीराम पार्क में स्कूली स्टाफ, 100 विद्यार्थी, उनके अभिभावक, श्रीराम पार्क प्रबंधन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सतनाम कंबोज, पूर्व बागवानी अधिकारी डॉ. नरेंद्र बेनीवाल सहित अनेक गणमान्यजनों द्वारा 100 कुंडीय हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य नरेंद्र दहिया ने बताया कि नशे के खिलाफ जागरूकता रूपी आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा और युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा।

इस व्यापक आंदोलन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा की अग्रणी भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मास ऐसे ही हवन यज्ञ का आयोजन कर इस जागरूकता अभियान को जारी रखा जाएगा। वहीं श्रीराम पार्क प्रबंधन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सतनाम कंबोज ने भी समिति की ओर से स्कूल प्रबंधन को इस सामाजिक कार्य में अपना हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया। 

WhatsApp Group Join Now