हरियाणा में अब थैलेसिमिया और हैलेसिमिया के मरीजों को भी मिलेगी पेंशन, हरियाणा मंत्री मंडल की बैठक में लिए गये अहम फैसले
जनवरी से मिलेगी बुढ़ापा पेंशन 3000 हजार रुपये
mahendra india news, new delhi
हरियाणा मंत्रीमंडल की अहम बैठक मंगलवार को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अहम फैसल जनहित के लिए गये। इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। सत्र छह मार्च तक चलेगा।
आपको बता दें कि मंगलवार को मंत्रीमंडल की सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई। इसबैठक में कुल 11 एजेंडे रखे गये। इसमें बजट सत्र दो चरणों में होगा। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि जनवरी से बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रुपये दी जाएगी। इसी के साथ ये भी फैसला लिया गया कि थैलेसिमिया और हैलेसिमिया के मरीजों को भी पेंशन मिलेगी। इसी के साथ किसान अपने खेतों से अपने लिए मिट्टी की खुदाई कर सकता है। हांलाकि इसके लिए किसान को पोर्टल पर अप्लाई करना होगा।
बता दें कि मंत्री मंडल की बैठक में ट्रैवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर भी सहमति बन गई। इस सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने हिसार में विकास प्राधिकरण बनाने को मंजूरी मिली है।
बता दें कि इस बैठक में शव सम्मान विधेयक को स्वीकृति दी गई। शव का असम्मान करने पर सजा का प्रावधान होगा।