home page

सिरसा के सीडीएलयू में अब फीस भुगतान के लिए विद्यार्थियों को नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइनो में


कुलपति ने फीस काउंटर पर पोस मशीनों का किया उद्घाटन, क्रेडिट, डेबिट व यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान

 | 
Vice Chancellor Prof. Ajmer Singh

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में छात्रों को फीस भरने के लिए अब लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। क्योंकि अब फीस काउंटर पर पोस मशीनों का कार्य शुरू कर दिया गया है। सिरसा के Vice Chancellor Prof. Ajmer Singh ने सोमवार को विश्वविद्यालय स्थित सूचना एवं परामर्श ब्यूरो केंद्र के फीस काउंटर पर आईडीबीआई बैंक की दो प्वाइंट ऑफ सेल (पोस) मशीनों का उद्घाटन किया। 

Vice Chancellor Prof. Ajmer Singh ने कहा कि विश्वविद्यालय में डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रगति पर है तथा पोश मशीनों के माध्यम से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। विद्यार्थियों को फीस भुगतान के लिए कैश लाने की जरुरत नहीं होगी व फीस काउंटर पर लंबी लाइनों से भी निजात मिलेगी। बीए के छात्र राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि की उपस्थिति में ऑनलाइन फीस जमा करवाई। इस मशीन के द्वारा विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के अलावा यूपीआई के द्वारा भी फीस का भुगतान कर सकते हैं।  

वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का है
विश्वविद्यालय के Vice Chancellor Prof. Ajmer Singh ने कहा कि वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का है तथा शैक्षणिक संस्थानों को भी युवाओं को नवीन तकनीक के उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तथा अकाउंट्स ब्रांच की कैश काउंटर पर पोस मशीनें स्थापित करने की लंबी डिमांड थी। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. जगबीर सिंह जाखड़, जनसंपर्क निदेशक डॉ अमित सांगवान, ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट नीरज यादव, सीनियर ऑडिट अमृत सिंह, कार्यकारी अभियंता राकेश गोदारा, सीनियर अकाउंट ऑफिसर अश्विनी मदान, प्रितपाल, डॉ ओमदा लाम्बा, अशोक सैनी, कमल,  भारत भूषण, आईडीबीआई बैंक के ब्रांच हेड राहुल ठाकुर मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now