राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में एनएसएस स्वयंसेवियों ने किया मेरा हरियाणा - नशा मुक्त हरियाणा विषय पर आयोजन
NSS volunteers organized an event on the topic 'My Haryana - Drug Free Haryana' at Government National College, Sirsa

हरियाणा के सिरसा में स्थित राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. हरजिन्दर सिंह के संरक्षण व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जीत राम शर्मा के संयोजन में "यूथ फार माई भारत" थीम के अंतर्गत जारी एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का छठा दिन "मेरा हरियाणा नशामुक्त हरियाणा" के नाम समर्पित रहा।
कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. हरजिन्दर सिंह द्वारा मुख्य वक्ता के तौर पर प्रयास संस्था से पधारे डॉ. मित्र सेन, विनोद कुमारी एवं ज़िले की एंटी नार्कोटिस्ट कंट्रोल ब्यूरो की टीम का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।
उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने और स्वस्थ समाज का निर्माण करने में सभी स्वयंसेवियों को अपना यथासंभव सहयोग प्रदत्त करना चाहिए। अपने वक्तव्य में डॉ. मित्र सेन ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिसकी एक बार लत लग जाए तो फिर उसे छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होने स्वयं सेवकों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशा न करने के लिए उपस्थितजन को प्रेरित किया। इसके बाद नशे के ऊपर प्रशनोतरी कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थितजन की जिज्ञासाओं को शांत किया गया।
तत्पश्चात एनसीबी टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने नशे के रोकथाम के लिए स्वयंसेवियों को प्रेरित किया व नशे को खत्म करने के उपाय भी बताए। उन्होंने नशे की रोकथाम के लिए टोल फ्री नम्बर 9050891508 की जानकारी भी दी गई। तदुपरांत सभी स्वयंसेवियों ने अपने अपने अधिकृत क्षेत्रों फरवाई खुर्द,फरवाई कलां, गांव चतरगढ़ पट्टी, स्लम एरिया, हुडा चौक एवं सहारनी गाँव का दौरा किया व स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई का जोरदार अभियान चलाया और साथ ही नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जागरूकता रैलियां निकालकर जन समुदाय को प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम कुमार, डॉ. मंजू बाला, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सन्दीप कुमार ने भी अपना रचनात्मक योगदान दिया