हरियाणा में दो दिन की हड़ताल को लेकर नर्सिंग कैडर ने सौंपा ये चेतावनी पत्र

हरियाणा के सिरसा जिले में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा में नर्सिंग कैडर की ल िबत मांगों के संबंध में 1 व 2 अगस्त को 2े घंटे की हड़ताल व 4 अगस्त को करनाल में सीएम आवास घेराव को लेकर कर्मचारियों ने विभाग के प्रधान चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी पत्र सौंपा है।
नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की जिला प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा नर्सिंग कैडर की संबंधित मांगों जैसे केन्द्र के समान नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपये, केंद्र के समान गु्रप सी से गु्रप डी में करने, डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग के पद को भरने इत्यादि मांगों के बारे में एसोसिएशन की ओर से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन सरकार व विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे विभाग में कार्यरत नर्सिंग कैडर में बहुत रोष है।
स्वास्थ्य विभाग व सरकार के इसी उदासीन रवैये को लेकर एसोसिएशन की ओर से 23 जुलाई व 24 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर व 25 जुलाई को 2 घंटे की हड़ताल कर रोष का इजहार किया गया। इसके बाबजूद भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नर्सिंग कैडर की मांगों को लेकर बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया।
सरकार व विभाग की वायदाखिलाफी से आहत होकर नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पास करके आगामी 1 अगस्त व 2 अगस्त को दोनों दिन 2 घंटे की हड़ताल करने का फैसला लिया गया है। इन दोनों दिनों में सभी सिविल अस्पतालों, एसडीएच, सीएचसी, पीएचसी में सभी प्रकार की सेवायें बन्द रहेगी। अगर फिर भी सरकार द्वारा उनकी मांगों के संबंध में संज्ञान नहीं लिया जाता तो 4 अगस्त को करनाल में सीएम हाऊस का घेराव किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि इस दौरान मरीजों को अस्पतालों में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उसके लिए विभाग व सरकार जि मेवार होंगे। इस अवसर पर मंजू कंबोज, रजनी, शशि, जीतो रानी, राजविंद्र, मुकेश, बिमला, ऊषा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।