home page

सिरसा मेें नव गठित जिला कुम्हार सभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

 | 
Oath taking ceremony of newly formed District Kumhar Sabha held in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में जिला कुम्हार सभा का शपथ ग्रहण समारोह कुम्हार धर्मशाला में संपन्न हुआ, जिसमें मु य अतिथि के रूप में डा. सुभाष चंद्र एचसीएस तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक वर्मा पूर्व चेयरमैन एचएलआरडीसी व गुरुदेव सिंह राही पूर्व चेयरमैन माटी कला बोर्ड हरियाणा ने शिरकत की। मु य अतिथि डा. सुभाष एचसीएस ने नव गठित कार्यकारिणी में कुंभा राम सिंहमार को प्रधान, जीत सिंह जलंधरा को उपप्रधान, रामचंद्र नोखवाल को सचिव तथा पृथ्वी राज मलेठिया को कोषाध्यक्ष के पद की शपथ दिलवाई। सहायक पीठासीन अधिकारी श्रीराम निराणिया ने डा. नौरंग, बृज मोहन गेदर, चानन राम सतपाल सिंहमार व विनोद रेवाड़िया को सदस्य के रूप में शपथ दिलवाई। पूर्व प्रधान रामानंद निराणिया ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। जहां नवनियुक्त प्रधान कु भा राम ने सबको साथ लेकर समाज हित में कार्य करने का आश्वासन दिया, वहीं नव नियुक्त सचिव रामचंद्र नोखवाल ने समाज में शिक्षा पर बल देते हुए महाराजा दक्ष प्रजापति एजूकेशन ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत कराया तथा पृथ्वी राज मलेठिया ने पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। मंच संचालन का दायित्व नरेंद्र देव आर्य ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दलीप वर्मा, सुरेंद्र आर्य, मलक साहब डाल, रामेश्वर सार्डिवाल, औमप्रकाश सेवा निवृत डीआरओ हंसराज सोखल, रतन लाल गेदर नुहियावाली, लक्ष्मी प्रजापति सिरसा, ताराचंद करडवाल, प्रो. रामचंद्र लि बा, रामप्रताप घोडेला, जगराम घंटेलवाल, डा. इंद्राज भुना, दलीप छापोला घोड़ांवाली, सरपंच अमर सिंह छापोला चक्कां, सरपंच जसवंत घोडेला गिंदड़ा, आदराम देवरथ गोरीवाला, गोपी राम ढुकड़ा, राजेंद्र नबरदार पन्नीवाला मोटा, सरपंच नथूराम ढाणी शेरां, सुभाष सिंगाठिया केहरवाला, रोहताश जलंधरा के अतिरिक्त जिले के विभिन्न गांवों से आये हुए पूर्व सरपंच, न बरदार, ब्लाक समिति सदस्य व गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे। नव गठित कार्य कारिणी ने आज से विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है।