home page

सिरसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

 | 
Officers and employees doing excellent work will be honored during Independence Day celebrations in Sirsa
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें।


अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीदी स्मारक, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक व समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।


 बैठक में जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, डीएफएससी मुकेश कुमार, उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को की जाएगी।