स्वच्छ जल प्रदान करने एवं जल संरक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : एडीसी वीरेंद्र सहरावत
mahendra india news, new delhi
SIRSA अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि जिला वासियों को स्वच्छ जल प्रदान करना तथा जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने जैसी संचालित योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना प्रशासन की प्राथमिकता है। अधिकारी जल संरक्षण की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें और पानी की गुणवत्ता जांच, जीरो लीकेज कैंपेन, दूषित पानी की पहचान, बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने तथा जल संरक्षण पर आधारित जागरूकता रैलियों के आयोजन पर विशेष फोकस करें।
वे मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय SIRSA के सभागार में जिला जल एवं सीवरेज मिशन के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने जिला में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को काम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन की अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों से किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए शेष कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
SIRSA अतिरिक्त उपायुक्त ने फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (FHTC) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हर घर तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य में तेजी लाई जाए। जिन क्षेत्रों में कार्य लंबित है, वहां प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को पूरा किया जाए। उन्होंने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) के पुनर्गठन पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि महिलाओं की सक्रिय सहभागिता से जल प्रबंधन और स्वच्छता अभियानों को मजबूती मिल सके।
इसके अलावा स्कूली बच्चों के माध्यम से भी जल संरक्षण व स्वच्छ पेयजल के प्रति जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल एवं स्वच्छता से संबंधित आईईसी गतिविधियों के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों की भी समीक्षा की। अधिकारियों को जन जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया, ताकि आमजन को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
