home page

सिरसा में संत कबीर दास जयंती समारोह की तैयारियों का अधिकारियों व बीजेपी नेताओं ने लिया जायजा

 | 
Officials and BJP leaders reviewed the preparations for Sant Kabir Das Jayanti celebrations in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा की अनाज मंडी में संत कबीर दास जयंती के उपलक्ष्य में 11 जून को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां जारी हैं। समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, समारोह संयोजक पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी, जिला प्रधान एडवोकेट यतिंद्र सिंह सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी अनाज मंडी पहुंचे। यहां मुख्य मंच बनाए जाने व अन्य मंच बनाए जाने को लेकर मौके पर चर्चा की। वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसलिए प्रवेश व निकासी की व्यवस्था बिल्कुल सही होनी चाहिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व खाद्य वस्तुओं को प्रबंध भी सही हो। गर्मी अधिक है, इसलिए पंडाल में कुलरों की व्यवस्था अधिक होनी चाहिए।

वहीं, समारोह संयोजक पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है। आयोजन बड़े स्तर पर होगा, प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने स्वयं कई जिलों में पहुंचकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी की विचारधारा ने समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया है। उनकी शिक्षाएं आज भी समानता, प्रेम और भाईचारा के लिए प्रेरित करती हैं।
वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि यह समारोह संत कबीर दास जी की शिक्षाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण होगा।