सिरसा में नाथूसरी कलां गौशाला में ओम शांति भवन नाथुसरी चौपटा द्वारा त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन

हरियाणा के सिरसा जिला में गांव नाथूसरी कलां स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती गौशाला में ओम शांति भवन नाथुसरी चौपटा के तत्वावधान में त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में शिव ध्वजारोहण किया गया और हर परिस्थिति में शांति बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही शिवरात्रि आध्यात्मिक महत्व, आध्यात्मिक गीत, ईश्वर्य अनुभूति आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच रीटा कासनियां, सिरसा से राज योगिनी बीके बिंदु दीदी, बीके मीरा, बीके शारदा, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सहू, एसआई अशोक कुमार, गौशाला प्रधान हरि सिंह कासनियां ने विशेष तौर शिरकत की।
ब्रह्मा कुमारीज द्वारा गौशाला प्रांगण में आयोजित त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में राजयोगिनी बीके बिंदु दीदी ने कहा कि हमें जीवन में शांति बनाए रखने का व्रत रखना चाहिए । हर हाल में शांत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना जाता है। और गायों की सेवा करनी चाहिए। बीके मीरा ने कहा कि हमें भगवान ने धरती पर किस लिए भेजा है इसका चिंतन करना चाहिए।
हमें भगवान ने धरती पर इसलिए भेजा है कि हमें श्रेष्ठ कर्म कर जीवन को सफल बनाना चाहिए। नशे जैसे बुरे कर्मों से दूर रहना चाहिए। बालिकाओं ने सुंदर भजनों पर नृत्य किया। और शिव बाबा की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम के अंत में शिव ध्वजारोहण कर जीवन में हर परिस्थिति में शांत रहने की शपथ दिलवाई गई। आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लोगों को शिव बाबा का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बीके रामनिवास, मदनलाल सोनी, मनीराम, सुरेंद्र, रणबीर सहित कई मौजूद रहे।