अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
On Ambedkar Jayanti, Prime Minister Narendra Modi flagged off a commercial flight from Hisar to Ayodhya

देशभर में आज सोमवार को अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के हिसार में पहुंचे। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री ने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करते हुए डा. भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया था। इन्हें भारत रत्न तब मिला, जब केंद्र में BJP के समर्थन की सरकार आई। साथियों, सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के पथ को हरियाणा की भाजपा सरकार भी निरंतर सशक्त कर रही है। सरकारी नौकरियों की भी HARYANA में क्या हालत थी, आप सबको पता है। लोग कहते थे कि नौकरी लगनी है तो किसी नेता के साथ हो लो। नौकरी के लिए बापू की जमीन और मां के जेवर तक बिक जाया करते थे, लेकिन हमारी नायब सिंह सैनी की सरकार ने इसका इलाज कर दिया है। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 12:30 बजे वह यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।