home page

खनोरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण-अनशन के 100 दिन पूरे होने पर, सिरसा में किसानों की भूख हड़ताल शुरू: लखविंदर सिंह औलख

 | 
On completion of 100 days of fast unto death by Jagjit Singh Dallewal at Khanori front, farmers' hunger strike begins in Sirsa: Lakhwinder Singh Aulakh
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसानों की हक्की मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 से किसान आंदोलन-2 शंभू खनौरी व रतनपुर बॉर्डरों पर धरना जारी है। बॉर्डर पर बैठे किसानों से जब लंबे समय तक भारत सरकार ने बातचीत नहीं की तो जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 26 नवंबर, 2024 को आमरण-अनशन शुरू किया, जिसे बुधवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। 


संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक भारत और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर देश ार में किसानों ने बुधवार को जिला मु यालयों के सामने भूख हड़ताल की। सिरसा में भी किसानों द्वारा सिरसा लघु सचिवालय में भूख हड़ताल पर जाते समय पुलिस द्वारा किसानों को रेलवे पुल के ऊपर रोक गया, वहीं पर किसानों ने अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। लगभग डेढ़ घंटे बाद उन्हें डीसी ऑफिस जाने दिया गया, उसके बाद बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में लघु सचिवालय (डीसी कार्यालय) सिरसा में 24 घंटे के लिए 100 से भी अधिक किसान आमरण-अनशन पर बैठ गए हैं। 


जिसमें रोड़ी, मांखा, बचेर, नथोर, मतूवाला, गुडियाखेड़ा, जसानिया, फूलकां, झोरड़रोही, रघुआना, रघुआना, खारिया, धोतड़, सुल्तानपुरिया, मोरीवाला, जोधपुरिया, थिराज, फग्गू, भंगू, साहुवाला, खाईशेरगढ़, पीरखेड़ा, मोड़ावाली, कोटली, फूलकां, संतनगर, पनिहारी, जलालआना, राजपुरा, रताखेड़ा, गोरीवाला, कंगनपुर, बेगू, घुक्कांवाली, मल्लेवाला, बनवाला, उमेदपुरा, रंगा, नुहियांवाली, प्रताप नगर, दमदमा, माखोसरानी  आदि गांवों के किसान शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now