पृथ्वी दिवस पर गांव शक्करमंदोरी के ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए सिकोरे

सिरसा जिला के गांव शक्कर मंदोरी में स्थित ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल में जीव ही जीवन संस्था द्वारा चलाए जा रहे पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सिकोरा अभियान के तहत छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने सिकोरे लगाए और उनमें पानी डालने की शपथ ली।
इस संस्था के सदस्य जॉनी शर्मा ने बताया कि जीव ही जीवन संस्था द्वारा 1000 सिकोरे लगाए हैं। इसी के तहत मंगलवार को ऋग्वैदा पब्लिक स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने सिकोरे लगाए। इस अवसर पर प्रिंसिपल उपासना सभरवाल ने सभी को सिकोरों के महत्व के बारे में बताया।ओर बच्चों से अपील की वो भी अपने घरों के आसपास पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करे। वही पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आहान किया।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर देशबन्धु बैनिवाल ने जीव ही जीवन संस्था के सदस्यों का धन्यवाद की ओर कहा कि ये मुहिम रुकनी नही चाहिए। इसमें हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर छात्र छात्राओ ने पेड़ो पर सिकोरे लगाये व पक्षियों के लिय पानी की व्यवस्था की। इस मौके पर कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने पौधे लगाए व दसवीं के छात्रों ने पक्षियों के लिए सिकोरे लगाएं।अध्यापिकाएं अंजली, मोनिका तथा छात्र छात्राएं कृति, जिया, रिया, अनुमित, तमन्ना, प्रिंस, आर्यन, अमन, एकता, मोनू, माया, संध्या, नव्या ने सहयोग किया व जीव ही जीवन संस्था के सदस्य बिके मंदोरी,जोनी शर्मा,रवि सतबीर सहारण मौजूद रहे।पृथ्वी दिवस पर गांव शक्करमंदोरी के ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए सिकोरे
सिरसा जिला के गांव शक्कर मंदोरी में स्थित ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल में जीव ही जीवन संस्था द्वारा चलाए जा रहे पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सिकोरा अभियान के तहत छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने सिकोरे लगाए और उनमें पानी डालने की शपथ ली।
इस संस्था के सदस्य जॉनी शर्मा ने बताया कि जीव ही जीवन संस्था द्वारा 1000 सिकोरे लगाए हैं। इसी के तहत मंगलवार को ऋग्वैदा पब्लिक स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने सिकोरे लगाए। इस अवसर पर प्रिंसिपल उपासना सभरवाल ने सभी को सिकोरों के महत्व के बारे में बताया।ओर बच्चों से अपील की वो भी अपने घरों के आसपास पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करे। वही पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आहान किया।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर देशबन्धु बैनिवाल ने जीव ही जीवन संस्था के सदस्यों का धन्यवाद की ओर कहा कि ये मुहिम रुकनी नही चाहिए। इसमें हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर छात्र छात्राओ ने पेड़ो पर सिकोरे लगाये व पक्षियों के लिय पानी की व्यवस्था की। इस मौके पर कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने पौधे लगाए व दसवीं के छात्रों ने पक्षियों के लिए सिकोरे लगाएं।अध्यापिकाएं अंजली, मोनिका तथा छात्र छात्राएं कृति, जिया, रिया, अनुमित, तमन्ना, प्रिंस, आर्यन, अमन, एकता, मोनू, माया, संध्या, नव्या ने सहयोग किया व जीव ही जीवन संस्था के सदस्य बिके मंदोरी,जोनी शर्मा,रवि सतबीर सहारण मौजूद रहे।