home page

गौअष्टमी पर गौमाता की हुई विधिविधान से अर्चना, अंजनी लढा को पुन: सौंपी श्री गौशाला के प्रधान पद की बागडोर

 | 
On Gauashtami, mother cow was worshipped with rituals and Anjani Ladha was again handed over the reins of the post of head of Shri Gaushala

mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री गौशाला ऐलनाबाद में गुरुवार को गौभक्तों की ओर से गौअष्टमी पर्व पूरी श्रद्धा से मनाया गया। श्री गौशाला के सचिव हनुमान प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडित ताराचंद शास्त्री ने गौमाता व समस्त देवी देवताओं की पूजा विधि विधान से करवाई जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर श्री गौशाला के अध्यक्ष अंजनी लढा ने बताया कि गौमाता की पूजा ही सबसे बड़ी पूजा है जिसमें भारतीय मान्यताओं के मुताबिक 33 कोटि देवी देवता विराजमान हैं। अंजनी लढा ने कहा कि गौमाता की सेवा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। कार्यक्रम के दौरान ही श्री गौशाला का वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से श्री गौशाला की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई।

सभी उपस्थितजनों ने पुन: श्री गौशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की बागडोर अंजनी लढा को ही सौंपी। उनके अलावा हनुमान प्रसाद अग्रवाल को सचिव चुना गया। कार्यक्रम के दौरान परमालचंद मित्तल, हरिप्रसाद लढा, प्रहलाद राय कंदोई, बनवारीलाल तलवाडिय़ा, देवकीनंदन तलवाडिय़ा, श्यामलाल ममेरीवाला, पंडित तिलकराज शर्मा, वीरेंद्र कुमार लढा, संजय सिंगला, रामनारायण सहारण, आनंद जिंदल, राजकुमार लढा, गौरीशंकर लढा, शशिकांत जसरासरिया, सुरेश शर्मा, विनोद कुमार हिंगोरानी, मुकेश ममेरीवाला व कन्हैया लढा आदि गणमान्यजन भी मौजूद थे। 

WhatsApp Group Join Now