home page

संत कबीर जयंती पर सीएम नायब सिंह सैनी दे दी सौगात, सफाई कर्मियों के वेतन में 2100 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा, ये भी घोषणा

 
On Sant Kabir Jayanti, CM Naib Singh Saini gave a gift, announced an increase of Rs 2100 in the salary of sanitation workers, this was also announced
 | 
 On Sant Kabir Jayanti, CM Naib Singh Saini gave a gift, announced an increase of Rs 2100 in the salary of sanitation workers, this was also announced
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर सफाई कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उनके मासिक वेतन में 2100 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। इसके अलावा, सिरसा में बन रहे संत सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की। साथ ही, डबवाली में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में 10 बेड की संख्या को बढ़ाकर 30 बेड करने और ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल के पास 30 बेड का नया नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री आज संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत जिला सिरसा में आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास जयंती राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में सफाई कर्मियों के वेतन को चरणबद्ध तरीके से 5 सालों में 26 हजार तक बढ़ाने का संकल्प लिया है, इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। संकल्प पत्र में जो हमने कहा है उसे हम पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर भारतीय संस्कृति की 'सर्वधर्म समभावÓ और 'वसुधैव कुटुम्बकमÓ परम्परा के संवाहक और इतिहास के अनमोल रत्न थे। उनका जन्म ऐसे समय में हुआ, जब हमारा समाज अंधविश्वास, जात-पात और रूढ़िवादी परम्पराओं में जकड़ा हुआ था। संत कबीर ने अपने कर्म से वंदनीय स्थान प्राप्त किया। वे अपने समय के सबसे साहसी समाज-सुधारक थे। उन्होंने सभी धर्मों की कुरीतियों और रूढिय़ों पर कड़ी चोट की।
उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी जैसे संत-महात्माओं, ऋषि-मुनियों, पीर-पैगम्बरों और गुरुओं ने भूली-भटकी मानवता को जीवन का सच्चा रास्ता दिखाया है। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं। उनकी विरासत को संभालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत के निर्माण में निभाई बड़ी भूमिका
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा संत कबीर जी के विचारों को आधुनिक भारत की नींव बताया है। संत कबीर जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए आजादी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों को सशक्त व मजबूत करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं और नीतियां लागू की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मूल दर्शन 'अंत्योदयÓ है, पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान है। यही संत कबीर का मार्ग है, यही हमारी नीतियों का आधार है। आज हमारी ट्रिपल इंजन सरकार तीन गुणा रफ्तार से संत कबीर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब 'वंचित अनुसूचित जातिÓ के लिए आरक्षण के प्रावधान पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया तो हरियाणा सरकार ने उस निर्णय को प्रदेश में लागू करने का काम किया और डीएससी समाज को उसका हक दिया।
सफाई कर्मियों का कल्याण
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है। सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा और गरिमा की गारंटी दी है। सफाई कर्मियों की उनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये और सीवरेज में काम करते समय मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की बीमा राशि का प्रावधान किया है। इसके अलावा, एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत 5 हजार से अधिक सफाई कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों की 2 लाख 60 हजार बेटियों की शादी पर 71-71 हजार रुपये शगुन राशि दी गई। मकान की मरम्मत के लिए 'अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजनाÓ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक 76,985 लाभार्थियों को 416 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।
मुख्यमंत्री ने किया आह्वान, संत कबीर की वाणी को जीवन में अपनाएं, जातिवाद और भेदभाव से ऊपर उठ कर राष्ट्र निर्माण में दें सहयोग
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से लागू की गई सरकार की हर योजना, हर नीति, हर निर्णय में संत कबीर की भावना बसती है। संत कबीर जी की वाणी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उस समय थी। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि हम सभी यह संकल्प लें कि संत कबीर की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उनकी वाणी को न केवल याद रखेंगे, बल्कि अपने आचरण में भी उतारेंगे। जातिवाद, भेदभाव, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर, हम 'एक भारत - श्रेष्ठ भारतÓ की ओर बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीएससी समाज को दिया उसका हक - कृष्ण कुमार बेदी
इस अवसर पर सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संत कबीर जैसे महापुरुषों की शिक्षाएं आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने सत्य, समानता, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया, जिसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगस्त माह में आया था और सबसे पहले डीएससी समाज के हक में फैसला लागू करने का निर्णय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि वर्षों तक डीएससी समाज को संघर्ष करना पड़ा। अनेक बार अन्य सरकारों और मुख्यमंत्रियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन समाधान के बजाय केवल आश्वासन और आंदोलन मिले। समाज के नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने पड़े और कई आंदोलनकारियों को जेल तक जाना पड़ा। परंतु जो सपना कभी अधूरा था, उसे साकार करने का कार्य वर्तमान सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक जयंती नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का प्रतीक है। पूर्ववर्ती सरकारों ने सामाजिक संतों और महापुरुषों की जयंती मनाने की परंपरा को महत्त्व नहीं दिया, जबकि वर्तमान सरकार ने एक नई शुरुआत की, जिसके तहत महर्षि वाल्मीकि जयंती, संत रविदास, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर, संत कबीर और अन्य महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाई जा रही हैं।
संत कबीर की राह पर चल रही है सरकार - मोहन लाल कौशिक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन केवल महापुरुष की जयंती का नहीं है, बल्कि एक ऐसे युगपुरुष की स्मृति का दिन है, जिन्होंने समाज को जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठाकर समरसता का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि संत कबीर के विचार आज भी प्रेरणा देते हैं और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी उन्हीं के सिद्धांतों के अनुरूप समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने न केवल ओबीसी समाज को सशक्त किया है, बल्कि गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज़ बनकर उभरे हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि जब हरियाणा सरकार तीसरी बार बनी, तो कैबिनेट का पहला निर्णय डीएससी समाज के अधिकारों के हित में लिया गया। यह सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि धरातल पर काम करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का संकल्प लिया है, उस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज के हित में रोजगार, शिक्षा और सम्मान के क्षेत्र में और भी बड़े निर्णय लिए जाएंगे।
सबका साथ, सबका विकास की भावना से हर वर्ग का कल्याण कर रही हरियाणा सरकार - सुनीता दुग्गल
कार्यक्रम की संयोजक पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वर्षों से शोषित और वंचित समाज को एक नई पहचान, एक नई ताकत दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार जन सेवा के लिए समर्पित रहते हैं और 'सबका साथ, सबका विकासÓ की भावना से हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने संत कबीर की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह संत कबीर ने जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता को सर्वोपरि माना, उसी भावना से मुख्यमंत्री पूरे समाज को साथ लेकर चल रहे हैं।
'सामाजिक कुरीतियों को किया खत्मÓ
वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीएससी समाज के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को तुरंत लागू करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक कदम उठाया, उसके लिए समस्त डीएससी समाज आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी हमेशा हमेशा समाज के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने का काम किया।
कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि संत कबीर साहब ने समाज में कुरीतियों को खत्म करने का काम किया। उनकी शिक्षाएं समाज के लिए हमेशा हमेशा मार्गदर्शन करती रहेगी।
स्वामी स्वदेश कबीर ने अपने संबोधन में कहा कि डीएससी समाज की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हमेशा गंभीरता से विचार करके उसे पूरा करते हैं। उन्होंने संत कबीर दास जी की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
ये रहे मौजूद:
इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, वरिष्ठï भाजपा नेता जवाहर सैनी, सिरसा जिला प्रभारी वेद फुल्लां, विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, आईपीएस राजेश दुग्गल, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. मयंक जैन, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, सीटीएम यश मलिक, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र आर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा सिरसा यतींद्र सिंह एडवोकेट, जिला अध्यक्ष भाजपा डबवाली रेणु शर्मा, नगर परिषद सिरसा के चेयरमैन शांति स्वरूप, वरिष्ठï नेता जगदीश चोपड़ा, पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, पूर्व मंत्री अनूप सिंह धानक, पूर्व विधायक दुड़ा राम, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष फतेहाबाद प्रवीण जोड़ा, गुरदेव सिंह राही, रोहताश जांगड़ा, पूर्व विधायक मक्खन सिंगला, रामचंद्र कंबोज, श्याम बजाज, बलदेव सिंह गरूवा, बलवान जांगड़ा, शीशपाल कंबोज, अमीर चंद मेहता, भूपेश मेहता, कपिल सोनी, सागर केहरवाला, सुरेश पंवार, संदीप खरकिया, मक्खन सिंह ख्योवाली, चंद्र प्रकाश बोस्ती, रतनलाल बामणिया, विनोद नागर, रेनूबाला डाबला, जोगीराम खुडिय़ा, राजू लाडवाल, धर्मवीर डाबला, विरेंद्र धनाना, विक्रम धनाना, सुमन शर्मा, बिमला सिंवर, अधीक्षण अभियंता आरके सभ्रवाल सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।