श्री बाबा बिहारी जी के अवतार दिवस पर गोबिंद कांडा ने समाधि पर नवाया शीश, बाबा बिहारी जी ने दिया भाईचारे को बढ़ावा: कांडा
mahendra india news, new delhi
सिरसा, श्री बाबा बिहारी जी का 130वा अवतार दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर लंगर-भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने श्री बाबा बिहारी की समाधि पर शीश नवाया और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
श्री बाबा बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने रानियां रोड स्थित श्री बाबा बिहारी जी समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना और श्री बाबा बिहारी जी की समाधि पर शीश नवाया। उन्होंने कहा कि बाबा बिहारी जी ने सदैव भाईचारे को बढ़ावा दिया है। श्रद्धालुओंं पर सदा श्री बाबा बिहारी जी का आशीर्र्वाद बना रहता है।
उन्होंने कहा कि सिरसा संत-फकीरों की धरा है, जोकि श्री बाबा सरसाई नाथ जी, श्री शाह मस्ताना जी, श्री बाबा तारा जी, श्री राम सिंह जी, बाबा बिहारी जी सहित अनेक संत-महात्माओ की तपोभूमि रही है। बाबा बिहारी जी ने सदैव आपसी भाईचारे को मज़बूत करने के लिए कार्य किया और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का कार्य किया। उन्होंने कामना की कि संतों की कृपा सभी पर बनी रहें और सभी का मंगल हो। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को सुबह सात बजे अखंड श्री रामायण पाठ शुरू हुआ था जो आज सुबह संपन्न हुआ। इसके बाद में हवन यज्ञ किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति डाली। इसके बाद पंडितों को भोज करवाया गया। इस मौके पर विशाल लंगर-भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुर्जर, वीर शांति स्वरूप चेयरमैन नगर परिषद, जय सिंह कुसुंबी, महेश सुरेकां, अनिल बंसल, इंद्रोष गुज्जर, रणजीत गुज्जर, प्रदीप मित्तल, अनिल गनेरीवाला, सुरेंद्र गोयल, अश्वनी बंसल, संजय साहूवाला, अनिल सराफ, राजू नरूला, अनिल मिढ़ा, परवीन नरूला, मनोज मिढ़ा,सुदेश पचार, अजय जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
