home page

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक भारत व केएमएम के आह्वान पर, 26 जनवरी को देश के हर किसान का ट्रैक्टर होगा सड़कों पर: लखविंदर सिंह सिरसा

 | 
On the call of United Kisan Morcha, non-political India and KMM, tractors of every farmer of the country will be on the roads on January 26: Lakhwinder Singh Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियणा में सिरसा के अंदर बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि ‌‌एसकेएम गैर-राजनीतिक, केएमएम व जगजीत सिंह डल्लेवाल के आह्वान पर 26 जनवरी को पूरे देश में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, जिसके लिए 5 पॉइंट दिए गए हैं। साईलोज, टोल प्लाजा, बीजेपी मु यालय,एमपी, एमएलए, मंत्रियों के घर, शॉपिंग मॉल व राष्ट्रीय व राज्यमार्ग पर दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक पूरे देश के किसानों का ट्रैक्टर सड़कों पर होगा। इसी कड़ी में सिरसा जिले में भी कई पॉइंट बनाए गए हैं, जिसमें भावदीन टोल प्लाजा, खुईया टोल प्लाजा, ओढ़ां से पन्नीवाला, साहुवाला, खारिया, सादेवाला, बनी, दमदमा, पोहड़का, चोपटा, रोड़ी से फग्गू सहित कई जगहों पर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक किसान अपने ट्रैक्टरों से मार्च निकालेंगे। 


बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि पिछले 344 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुर बॉर्डरों पर एसपी खरीद गारंटी कानून व किसानों मजदूरों की कर्ज माफी सहित 12 मांगों को लेकर किसान आंदोलन-2 चल रहा है। पिछले 57 दिनों से खनंरी मोर्चे पर स. जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर हैं। पिछले 2 दिनों से सिर्फ  डॉक्टरी सहायता ले रहे हैं। मांगें लागू होने तक उनका आमरण-अनशन जारी रहेगा। लखविंदर सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी किसान का ट्रैक्टर घर में नहीं रहना चाहिए। सभी किसान अपने ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे लगाकर व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के पोस्टर लगाकर अपने-अपने नजदीक लगते पॉइंट पर पहुंचे। औलख ने कहा कि खनोरी मोर्चे पर आमरण-अनशन पर बैठे 111 किसानों में से सिरसा जिले की ओर से गांव गुड़ियाखेड़ा से महावीर गोदारा ने पांच दिनों तक आमरण-अनशन रखकर एमएसपी खरीद गारंटी कानून के लिए चल रहे ऐतिहासिक संघर्ष में अपनी अह्म भूमिका निभाई है। मोर्चे की ओर से उनका विशेष रूप से धन्यवाद भी किया जाता है।