पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा की डिमांड पर सिरसा में विकास कार्यों के लिए जारी हुई 9.44 करोड़ की राशि

हरियाणा के सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हलोपा सुप्रीमों एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा दिन-रात प्रयास करने में लगे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री हों या केन्द्रीय मंत्री गोपाल कांडा इनसे मुलाकात कर सिरसा में विकास कार्यों को गति देने की मांग समय-समय पर करते रहते हैं। हाल में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने मुलाकात की थी और सिरसा के रेलवे स्टेशन के पास स्थित फाटक पर अंडर पास का कार्य शीघ्र शुरू करवाने व अन्य विकास कार्यों को शुरू करवाने की मांग रखी थी।
केन्द्रीय मंत्री ने गोपाल कांडा को आश्वासन दिया था कि सिरसा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, जो भी डिमांड सरकार के पास भेजी जाएगी उनपर शीघ्र कार्य शुरू करवाया जाएगा। गोपाल कांडा की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के लिए प्रदेश सरकार ने सिरसा में डी प्लान व नगर परिषद की ओर से करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए करीब 9 करोड़ 44 लाख 84 हजार रूपये की राशि जारी कर दी है। इस राशि से पार्कों का सौंदर्यकरण, चारदीवारी, महिला व पुरूष शौचालयों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, गलियों का निर्माण व शिवपुरी का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने विकास कार्यों के लिए राशि जारी होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है।
वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा में शहरी क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों के लिए करीब 9 करोड़ 44 लाख रूपये की राशि जारी हुई। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 से 31 में स्ट्रीट लाइट लगाने पर करीब 43 लाख 81 हजार रूपये की राशि खर्च की जाएगी। वार्ड 1 में आईबीपी सड़क के निर्माण पर 28 लाख 01 हजार रूपये खर्च होंगे। वार्ड 13 में प्रतापगढ़ पार्क की आईपीबी सड़क निर्माण पर 8 लाख रूपये खर्च होंगे। वार्ड 6 में हेलन केयर स्कूल की ईमारत की मुरम्मत पर 14 लाख 92 हजार रूपये की राशि खर्च की जाएगी। गोबिंद कांडा ने बताया कि वार्ड 6 में प्रयास स्कूल में कमरों केे निर्माण पर 20 लाख रूपये, वार्ड 3 में लघु सचिवालय स्थित पार्क के सौंदर्यकरण पर 25 लाख, वार्ड 3 में पार्किंग के अपग्रेडेशन पर 25 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। वार्ड 14 में डीजे स्कूल से बाबा की दरगाह तक आईपीबी के निर्माण पर 6.57 लाख रूपये, वार्ड 13 में भादरा पार्क की चारदीवारी के निर्माण पर 30 लाख 94 हजार रुपये, वार्ड 3 में हुडा स्थित डिस्पेंसरी के सामने पार्क की रिपेयर पर 13 लाख 51 हजार रुपये, वार्ड 21 में गली नंबर 1 व 2 तथा संजय किरयाणा स्टोर से जसवंत डेयरी तक के निर्माण 58 लाख 23 हजार रुपये की लागत से होगा। यूथ होस्टल में पार्किंग हेतु शेड के निर्माण पर 24 लाख 70 हजार रुपये, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्टेज व शौचालयों के निर्माण पर 25 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 1 की मेन गली के निर्माण पर 10 लाख रुपये, वार्ड 3 में बस क्यू शेल्टर के निर्माण पर 15 लाख रुपये खर्च होंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा के वार्ड 25 में आरकेजे कल्याण केन्द्र के नवीनीकरण पर 10 लाख रुपये, 6 शौचालयों के निर्माण पर 6 लाख रूपये, सिविल अस्पताल में हॉल व शौचालयों के निर्माण पर 24 लाख 90 हजार रूपये, वार्ड 30 स्थित आनन्द वाटिका पार्क व शिव पार्क के नवीनीकरण पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे। सिरसा के अलग-अलग पार्कों में ओपन जिम व झूले लगाने पर एक करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 30 में सी-ब्लाक स्थित पार्क व आदर्श वाटिका पार्क के सौंदर्यकरण पर 24 लाख 24 हजार रूपये, वार्ड 8 में राजीव मेहता वाली गली के निर्माण पर 9 लाख 36 हजार रूपये, वार्ड 31 स्थित हरिविष्णु कालोनी की गली शेर सिंह बिश्नोई के घर से महेन्द्र कुमार के घर तक 23 लाख 80 हजार रूपये, वार्ड 30 में ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यकरण पर 31.23 लाख रूपये, वार्ड 2 में गली निर्माण पर 49 लाख 26 हजार रूपये, वार्ड 12 में गली नंबर पांच के निर्माण पर 9.87 हजार रूपये, वार्ड 11 में गली निर्माण पर 16.09 हजार रूपये, खैरपुर पुलिस चैकी वाली गली के निर्माण पर 23 लाख 49 हजार रूपये, नटार रोड स्थित शिवपुरी में वाटर रिचार्ज सिस्टम और आईपीबी सड़क निर्माण, हॉल रूम, काली माता मंदिर, हॉल निर्माण पर 1 करोड़ 60 लाख 67 हजार रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह वार्ड 5 में संत नगर की मुख्य सड़क व जीटीएम कालोनी की एक नंबर गली के निर्माण पर 48 लाख 63 हजार रूपये की राशि खर्च की जाएगी।