न्यू ईयर 2026 और एमएसजी भंडारा महीने की शुरुआत पर सिरसा ब्लॉक के सेवादारों ने जरूरतमंदों को पहनाए कंबल व गर्म वस्त्र
सिरसा वीरवार की सुबह जरूरतमंदों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आई। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सैकड़ों सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए न्यू ईयर 2026 और पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के एमएसजी भंडारा महीने की शुरूआत मानवता भलाई कार्यों के साथ की।
कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र महीने की खुशी में नामचर्चा के आयोजन से की गई। इसके पश्चात सेवादार मोटरसाइकिल और कारों में टोलियां बनाकर शहर के हुड्डा सेक्टर के साथ बनी झुग्गी-झोपड़ी, प्रेम नगर व अन्य स्लम एरिया में पहुंचे। यहां सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार 200 से अधिक कंबल, गर्म कपड़े (स्वेटर, जर्सी), टोपियां, जूते और जुराबें वितरित की गईं। सेवादारों ने केवल सामग्री ही नहीं दी, बल्कि जरूरतमंदों को अपने हाथों से गर्म वस्त्र पहनाकर सेवा भाव का संदेश भी दिया। इस दौरान न्यू ईयर और अवतार महीने की दोहरी खुशी जरूरतमंदों के साथ साझा की गई।

सिरसा ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा अनुसार मानवता की सेवा ही सच्ची खुशी है। इसी के तहत शहर के विभिन्न एरिया में सिरसा ब्लॉक की साध-संगत की ओर से जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए सेवा कार्य किए गए। जिसके तहत 200 से अधिक जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे गए। इस सेवा अभियान के माध्यम से समाज में सहयोग, संवेदना और भाईचारे का संदेश भी दिया गया।
