home page

राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव

 | 
On the occasion of Radha Swami Annual Satsang, there will be temporary stoppage of various railway services at Shyodaspura Padampura station
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला लिया हैै। रेलवे विभाग ने राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दिनांक 11 जनवरी 25 से 16 जनवरी 25 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं दिनांक 11.01.25 से 16.01.25 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी:- 

1. ट्रेन संख्या 19814, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 14.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।
 
2. ट्रेन संख्या 19808, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 13.01.25 व 15.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी। 

3. ट्रेन संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 13.01.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।
 
4. ट्रेन संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 14.01.25 व 15.01.25 को 
श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।
 
5. ट्रेन संख्या 12967, चैन्नई सेट्रल-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.01.25 व 14.01.25 को चैन्नई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 

WhatsApp Group Join Now

6. ट्रेन संख्या 12969, कोयम्बटूर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25 को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 

7. ट्रेन संख्या 12975, मैसूरू-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.01.25 व 11.01.25 को मैसूरू- से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 

8. ट्रेन संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 व 14.01.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 08.48 बजे आगमन व 08.50 बजे प्रस्थान करेगी।