home page

सिरसा में श्री श्याम खाटू महोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने लगाई श्री श्याम भजन गंगा में डूबकी

 | 
On the third day of Shri Shyam Khatu Mahotsav in Sirsa, devotees chanted Shri Shyam Bhajan and took a dip in the Ganga
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा मनाए जा रहे 17वें स्थापना महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार सांय को श्री श्याम मंडपम में श्री श्याम भजन गंगा आयोजित की गई। बाबा के दरबार को सुंदर तरीके से विद्युत लड़ियों व फूलों से सजाया गया। इस मौके पर कलकता से लाए गए फूलों व ड्राईफू्रट से बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम, उमेश गर्ग व विजेंद्र ने अखंड ज्योत से ट्रस्ट पदाधिकारी संजीव कुमार इटावा वाले सपरिवार से करवाया। इस मौके पर समाजसेवी गोबिंद कांडा ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई। शहनाई वादन से सभी भक्तों का स्वागत किया गया। भक्तों पर इत्र की वर्षा की गई। 

On the third day of Shri Shyam Khatu Mahotsav in Sirsa, devotees chanted Shri Shyam Bhajan and took a dip in the Ganga

श्री श्याम भजन गंगा का आगाज श्याम सुंदर गुप्ता, राकेश वत्स व मनदीप व अन्य सदस्यों द्वारा अपने मुखारबिंद से गणेश वंदना से किया गया। मंदिर के प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में कलकता से पधारी संजू शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से तु हारी शरण मिल गई सांवरे, मुझे तेरा सहारा ना होता, तो दुनिया में मेरा गुजारा ना होता, कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आनौ है, हल्वा थे बोलो, सांवरियो सुत्यो काची नींद में, हारो श्याम रंगीला पलकां उघाड़े फागण आ गयो, श्याम बाबा को सिंगार मनै भावे... आदि भजनों का गुणगान किया, जिसपर भक्तजन रातभर झूमते रहे। वहीं जयपुर से चंग धमाल पार्टी के साथ पधारे चेतन्य दाधीच ने एक गिरधारी, कृष्ण मुरारी, नैया कर दो पार, जयकारा-जयकारा श्याम धणी का जयकारा, तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे, डोरी ाींचकर राखी ज्यो यह बाबा को निशान, पैदल चालनियां के सागे चालै बाबो श्याम, मंदिर में बड़ग्यो, होली खेलन से डरग्यो सांवरो, हारा खाटू का राजा रे...से भक्तों को खूब रिझाया। चंग धमाल पार्टी के साथ आए बांसूरी वादक और धमाल ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात्रि को बाबा को छप्पन भोग लगाया गया।

On the third day of Shri Shyam Khatu Mahotsav in Sirsa, devotees chanted Shri Shyam Bhajan and took a dip in the Ganga

अलसुबह आरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे गोबिंद कांडा के साथ-साथ मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समाज के लिए अच्छा कार्य करने वाले लोगों को बाबा का खजाना देकर स मानित किया गया। कार्यक्रम में जूतों की सेवा जय ज्वाला मां सेवा समिति द्वारा की गई। 

WhatsApp Group Join Now

On the third day of Shri Shyam Khatu Mahotsav in Sirsa, devotees chanted Shri Shyam Bhajan and took a dip in the Ganga

इस मौके पर भव्य आतिशबाजी की गई। इस मौके पर भारत भूषण गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव रातुसरिया, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राजकुमार बागला,  प्रदीप रातुसरिया, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, भीम शर्मा, गोविंद शर्मा, कपिल शर्मा, अश्विनी ढिल्लों, मुकेश केजरीवाल, टीनू रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, हर्ष, सुमित चौधरी, अरविंद रातुसरिया, शुभम ग्रोवर, राजन सिंगला, रुपेश मेहता, विक्रांत गुप्ता, रामकिशन तंवर, पवन बागला, मोहित अरोड़ा, मोनू सेठी, सन्नी चावला, हन्नी धमीजा, गोविंद रातुसरिया, सज्जन केडिया, मोनू मुंदड़ा, निखिल गुंबर, हैप्पी, सोनू सरदाना, मीतू, राजेश बंसल, लोकेश डाबरा, लवली नागपाल, रमेश जायसवाल, अंकुश जिंदल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सोनू शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, सिंह, किरण, साक्षी गुंबर, मोनिका रातुसरिया, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।