चौपटा में व्यक्ति से पकड़ी एक किलो अफीम, सिरसा में करनी थी सप्लाई

 | 
One kg opium caught from a person in Chowpata, was to be supplied in Sirsa
mahendra india news, new delhi

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चौपटा थाना पुलिस ने गांव जमाल के पास एक व्यक्ति को एक किलो अफीम के साथ काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौपटा थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि पकड़े गए  व्यक्ति की पहचान बिहार प्रदेश गोरी कुमार उर्फ गोरी शंकर के रूप में हुई है। जो हाल ही जयपुर में किराये के मकान में रहता है। पकड़े गये व्यक्ति द्वारा सिरसा में अफीम की सप्लाई करनी थी। 

उन्होंने ने बताया कि जमाल चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव जमाल में मौजूद थी। इसी दौरान क्षेत्र में स्थित एक व्यक्तिनोहर की ओर से पैदल आता हुआ दिखाई दिया ।उक्त व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को सामने देखकर वापस मुड़कर वहां से खिसकने का प्रयास किया। उन्होंने ने बताया कि शक के आधार पर जब पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्ति को काबू कर जब नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुआ । 

उन्होंने ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से अफीम सप्लायर के बारे में जानकारी हासिल कर उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच  शुरू कर दी गई। 
 

News Hub