home page

सेल्स टैक्स विभाग की एक मुश्त भुगतान स्कीम लागू, इस तिथि तक लागू रहेगी: सुरेंद्र बंसल

ब्याज व जुर्माना पूर्ण रूप से माफ  किया गया 
 | 
ब्याज व जुर्माना पूर्ण रूप से माफ  किया गया 

mahendra india news, new delhi
हरियाणा सरकार ने सेल्ज टैक्स विभाग द्वारा सेल्स टैक्स, इन्ट्री टैक्स, एन्टरटेनमेन्ट टैक्स जैसे करों के 30 जून 17 तक के बकाया के लिए एक मुश्त भुगतान स्कीम लागू की है। इस विषय पर विचार करने के लिए विभाग के डीईटीसी सिरसा डा. शफीक मोहम्मद व जिला बिक्री कर बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बांसल एडवोकेट की संयुक्त अध्यक्षता में डीईटीसी आफिस में स्थित जिला बिक्री कर बार रूम में एक बैठक का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि इस बैठक में विस्तार से इस एक मुश्त भुगतान स्कीम पर मंथन किया गया। इस बैठक में कुछ बातें उभर कर सामने आई जैसे कि योजना के अनुसार पुराने सेल्ज टैक्स अथवा वैट हैं, जो कि 30 जून 2017 के केसों में बकाया निकलता है, उनको चार भागों में बांटा गया है। हर योजना के अलग-अलग लाभ हैं। ब्याज व जुर्माना पूर्ण रूप से माफ  किया गया है, जबकि वास्तविक सेल्ज टैक्स अथवा वैट के अन्तर्गत मूल टैक्स के भुगतान पर भी रियायत दी गई है। 


जो व्यापारी पिछले सालों के बकाया के लिए अपील में गए हैं, उन्हें केवल तीस प्रतिशत तक ही टैक्स जमा करवाना होगा, जब कि अन्य केसों में 30 फीसद से लेकर सौ फीसद राशि जमा करवानी होगी। यह योजना 30 मार्च तक लागू रहेगी। 

सेल्ज टैक्स विभाग के अधिकारी गिरधारी सिंह, हंसराज, सुरेन्द्र गोदारा, सतवीर सिंह व मनोज मेहता ने भी अपने विचार रखे, जबकि बिक्रीकर बार एसोसिएशन के सदस्य निरंजन हिसारिया, जयन्ती प्रसाद गोयल, महेश झूंथरा, जय गोबिन्द गर्ग, राजीव गुप्ता, अशोक गोयल, रोहित बांसल, साहिल बांसल सहित अन्य कर सलाहकार उपस्थित थे। 

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर बार के सचिव संजय जैन एडवोकेट ने बताया कि जिस व्यापारी का पिछले सालों का कर अथवा वैट बकाया है, उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने-अपने कर सलाहकारों से सम्पर्क करके छूट की जानकारी लेनी चाहिए। क्योंकि इस स्कीम में छूट लेने के लिए ऑन लाईन के अलावा ऑफलाईन भी कार्यालय में अप्लाई करना होगा। प्रत्येक व्यापारी को छूट का लाभ लेने के लिए अप्लाई करना ही होगा, अपने आप किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।