एशियाई खेलों में हरियाणा के विजेता खिलाडिय़ों को दिया एक एक देसी घी का टीन, सीएम ने ये भी की घोषणा
mahendra india news, new delhi
ीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में haryana के पदक विजेता खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धि के लिए सीएम मनोहर लाल ने सम्मानित किया। करनाल में पदक विजेता खिलाडय़िों व प्रतिभागी खिलाडय़िों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सीएम ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाडय़िों को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ोंं को 75 लाख रुपये नगद पुरस्कार, प्रशंसा पत्र और नौकरी का ऑफर लेटर देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि haryana की खान-पान संस्कृति के अनुरूप इन विजेता खिलाडय़िों को एक-एक देसी घी का टीन (पीपा) भी दिया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाडय़िों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं में जीत की कामना की।
मुख्यमंत्री ने खिलाडय़िों के लिए की महत्वपूर्ण घोषणा
हरियाणा के CM ने खिलाडय़िों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। सीएम ने कहा कि शूटिंग में खिलाडय़िों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिला झज्जर के गांव निमाना तथा पंचकूला के सेक्टर-32 में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी। इसी के साथ जिला यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में और फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 2 तीरंदाजी के केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
खेलों में सरकार मुहैया करवाएगी आवश्यक उपकरण
CM ने घोषणा करते हुए कहा कि गांवों व शहरों में जो स्थानीय खेल आयोजित किए जाते हैं, उन खेलों के दौरान विभिन्न उपकरणों की मांग आती है, इसके लिए सरकार ने नीति बनाई है, जिसके तहत सभी खेलों के उपकरणों को सरकार मुहैया करवाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो खेल राष्ट्रीय खेलों की सूची में शामिल नहीं हैं, ऐसे छोटे व स्थानीय खेलों की अन्य एसोसिएशन को भी इनाम के दायरे में लाने का सरकार काम कर रही है। इन खेलों के विजेता खिलाडय़िों को भी सामान्य खेलों की तर्ज पर विभिन्न पुरस्कार राशि प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि ऐसे सामान्य खेलों को और बढ़ावा मिल सके।