जो गोवंश की सेवा करता है, गोमाता कई गुणा वापस कर उसे लौटाती है: एचसीएस मोनिका रानी
हरियाणा में सिरसा शहर के डबवाली रोड बाईपास पर स्थित श्री श्याम गौरक्षा दल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने एचसीएस मोनिका रानी पहुंची। इस दौरान उन्होंने गौवंश को गुड़ व हरा चारा भी खिलाया। एचसीएस मोनिका रानी ने कहा कि सनातन धर्म में गौ की सेवा को सर्वोपरि माना गया है। गोमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। जो गोवंश की सेवा करता है, गोमाता कई गुणा वापस कर उसे लौटाती है।
श्री श्याम गौरक्षा दल के प्रधान कमल सोनी व तमाम कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने मोनिका रानी का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। एचसीएस मोनिका रानी ने कहा कि गौ को माता का दर्जा दिया गया है। हरियाणा प्रदेश में सिरसा जिला एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें सबसे अधिक गोशालाएं हंै और यहां बेहतर तरीके से गोवंश का पालन-पोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान ने अगर आपको इस लायक बनाया है कि आप गोवंश के लिए कुछ सहयोग कर सकें तो अवश्य करें।
गोवंश के लिए किया गया सहयोग कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने बारीकि से श्री श्याम गोरक्षा दल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। श्री श्याम गौरक्षा दल कमेटी की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया।
इस अवसर पर द्वारका प्रसाद सैनी, ओमप्रकाश, पूर्ण कंबोज, डा. जयप्रकाश, अरविंद भारद्वाज बजरंग दल नगर सह संयोजक, जयदीप गोदारा, डा.संदीप, डा. चंद्रमोहन, पंकज, लक्ष्मीनारायण शर्मा, ललित शर्मा, राजेंद्र सैनी सहित समस्त गौशाला सेवादार उपस्थित थे।