home page

SIRSA इग्नू अध्ययन केंद्र 1014 में M.com विषय के छात्राओं के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन

 | 
NEWS
 Mahendra india news, new delhi
राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 1014 के समन्वयक डॉ. नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्ययन केंद्र 1014 में दिनांक 11 मई 2025 को M.Com विषय के छात्राओं के लिए प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी देने हेतु ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को प्रोजेक्ट से संबंधित होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए विस्तार में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय केन्द्र से डॉ. अमित कुमार जैन व केंद्र के समन्वयक डॉ. नवीन कुमार ने रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया। जिसमें छात्राओं की परेशानियो को दूर किया गया। इस वर्कशॉप में लगभग 50 छात्राओं ने भाग किया। डॉ. नवीन कुमार ने बताया की वर्कशॉप की ऑनलाइन वीडियो केंद्र के यूट्यूब चैनल पर डाल दी जाएगी ताकि जिन छात्राओं ने वर्कशॉप में भाग नहीं लिया वो ऑनलाइन देख कर वर्कशॉप का लाभ प्राप्त कर सकें।  वर्कशॉप की अध्यक्षता केंद्र के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. दलजीत सिंह ने की व प्रोग्राम के अंत में केंद्र के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर श्री पवन कुमार ने सभी अधिकारियों व छात्राओं का धन्यवाद किया व आश्वासन दिया की भविष्य में भी इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन करवाया जाता रहेगा।