मनीषा बैरागी को न्याय दिलाने के लिए जुटे जिलेभर के संगठन, प्रधानमंत्री से की एसआईटी गठित कर तुरंत कार्रवाई की मांग
mahendra india news, new delhi
सिरसा। लोहारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा बैरागी को न्याय दिलाने को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। SIRSA जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे बैरागी समाज संगठन जिला सिरसा सहित आस-पास के ग्रामवासियों, जिला किसान यूनियन, मजदूर यूनियन एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि ढाणी लक्ष्मण गांव की होनहार मेडिकल विषय से सीनियर सैकेंडरी उत्तीर्ण छात्रा मनीषा बैरागी, जो वर्तमान में प्ले किड स्कूल गांव सिंघानीए लोहारु स्कूल में आगे की पढ़ाई करने हेतु बजट की आवश्यकता के लिए अध्यापन का कार्य पिछले एक महीने से कर रही थी। 11 अगस्त को दोपहर बाद मनीषा बैरागी के साथ अत्यंत एवं निंदनीय घटना घटित हुई। अपने पिता के कहने पर इस दिन मनीषा बैरागी अपने प्ले मीटर दूरी पर स्थित नर्सिंग कॉलेज गांव सिंघानीए लोहारु में नर्सिंग कोर्स हेतु फार्म भरने के लिए जरूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने प्ले स्कूल से पैदल चल कर गई थी,
लेकिन फिर वापिस नहीं आ पाई और 13 अगस्त को तेजधार हथियार से कटा हुआ अपनी बॉडी से अलग उसका क्षत-विक्षत चेहरा सिंघानी के किसान के खेत में पड़ी मिलती है। असामाजिक तत्वों ने बर्बरतापूर्वक उसकी अस्मिता और जीवन को नष्ट करने का जघन्य और दिल दहला देने वाला कुकृत्य करने का दुस्साहस किया है।
इस प्रकरण में प्रारम्भ में 112 पुलिस एवं लोहारू पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों का व्यंग्यात्मक शैली के साथ पेश आनाए प्राथमिक सूचना रिपोर्ट मौके पर दर्ज करने में शिथिलता एवं मौके पर मदद न करने पर पीडि़ता की मौत होना और उसके परिवार को गहरी पीड़ा पहुंचाई है। स्थानीय स्तर पर प्रभावी दबाव या लापरवाही के कारण उचित और निष्पक्ष जांच आगे नहीं बढ़ पा रही। न्याय की प्रतीक्षा में परिवार आज भी प्रशासनिक स्तर पर ठोस एवं निर्णायक कदमों की अपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे हरियाणा की आत्मा को झकझोर दिया है। यह न केवल मनीषा के परिवार की त्रासदी है, बल्कि यह समूचे प्रदेश की अस्मिता, सुरक्षा एवं नारी-सम्मान का प्रश्न है। हर बेटी के माता-पिता आज असुरक्षा और भय का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि यह मनीषा बैरागी हत्या काण्ड दिल्ली के सन् 2012 के कुख्यात निर्भया हत्या काण्ड से भी डरावना और हर किसी को अचंभित कर देने वाला है।
हमारी आपसे दृढ़ और न्यायपूर्ण मांग है कि इस जघन्य अपराध की उच्चस्तरीय बनाई गई एसआईटी द्वारा तत्काल और निष्पक्ष जांच करवाई जाए। दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी बेटी ऐसे अपराध का शिकार न हो। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर शीघ्र निर्णय सुनिश्चित किया जाए। इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही पाई गई है। इसलिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए और पुलिस के व्यवहार में सुधार करने हेतु उचित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं। पीडि़ता के परिवार को नियमानुसार पुनर्वास में सहयोग प्रदान किया जाए। पूरे हरियाणा प्रदेश में अध्ययनरत बेटियों की सुरक्षा हेतु विशेष जिम्मेदार पुलिस गश्त और सीसीटीवी व्यवस्था लागू की जाए।
इस मौके पर बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख, जगदीश बैरागी, रामकुमार बैरागी, रामकुमार नंबरदार माधोसिंघाना, जयचंद बैरागी, प्रकाश ममेरां, रणधीर जोधकां, भीम सोनी, नरेश झोरड़, विमल स्वामी, लोकेश सेन, संदीप कासनियां, पवन जोधपुरिया, रामस्वरूप बैरागी, रोहताश पूनिया बीकेयू, महावीर बैरागी, मनोज जांदू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
