home page

SIRSA में 90.4 एफएम पर हड्डी रोग विशेषज्ञ ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

 | 
Orthopedic specialist gave important information on 90.4 FM in SIRSA

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में फिर से शुरू किए गए 90.4 एफएम रेडियो पर डिपार्टमेंट ऑफ  फिजिक्स के चेयरपर्सन राम मेहर दीक्षित एवं डीन कॉलेजिज चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा तथा एडवोकेट मोहनलाल ने आर्थो एक्सपर्ट डा. रोहित डूमरा के साथ लाइव चर्चा की। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय से राममेहर दीक्षित व एंकर एडवोकेट मोहनलाल ने गर्मजोशी से डा. रोहित डूमरा का बुक्के देकर अभिनंदन किया।

90.4 एफएम रेडियो पर डा. रोहित डूमरा ने हड्डी और जोड़ रोगों, मांसपेशियों की जकडऩ के बारे में अत्यंत सरलता से हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी में बताया। इस दौरान लाइव श्रोताओं के अनगिनत लाइव कॉल आए, जिनका उन्होंने बहुत ही बढिय़ा ढंग से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रोहित डूमरा ने गठिया स्पाइन नसों के दबाव खोलने सहित अन्य रोगों के ऑपरेशन के बारे में अत्यंत गहराई से प्रश्नों का उत्तर देते हुए बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन एफएम रेडियो के एंकर एवं सहायक दर्शन सिंह ने बखूबी किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे एवं यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों तथा चेयरपर्सन आदि को भविष्य में रेडियो पर आमंत्रित करके विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी की जाएगी। त्योहारी सीजन में यह कार्यक्रम अत्यंत रोचक रहा, क्योंकि सभी त्योहारों की शुभकामनाओं का भी आदान-प्रदान होता रहा।

WhatsApp Group Join Now

हेलो सिरसा के इंचार्ज एडवोकेट मोहनलाल ने कहा कि हर रविवार को किसी न किसी विषय एक्सपर्ट को बुलाकर श्रोताओं से रूबरू करवाया जाएगा। मॉस कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरपर्सन एवं रेडियो निर्देशक सेवा सिंह बाजवा ने कहा कि अब 90.4 एफएम रेडियो लगातार 9 बजे से सांय 3 बजे तक अत्यंत रोचक, मनोरंजन एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम एवं महापुरुषों तथा भारत के नवनिर्माण में एंकर्स व स्रोतों की सहयोग से भविष्य में मील का पत्थर साबित करेगा। कुलपति ने बताया कि समय बढ़ाने को लेकर भी गवर्निंग बॉडी से विचार चल रहा है। चेयरपर्सन राम मेहर दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि 90.4 एफएम रेडियो विद्यार्थियों, श्रोताओं सहित सभी के लिए लाभदायक बनेगा।