हरियाणा के सिरसा में ग्वार फसल पर हरा तेला व झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ा: डा. सैनी

 | 
https://mahendraindianews.com
 

हरियाणा के सिरसा में ग्वार फसल पर हरा तेला व झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ा: डा. सैनी

सिरसा में डबवाली खंड के गांव राजपुरा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा हिन्दुस्तान गम एण्ड कैमिकल्स भिवानी द्वारा आयोजित ग्वार व नरमा-कपास शिविर किसानों को जागरूक किया गया। शिविर में एचएयू हिसार से सेवानिवृत्त्त कीट विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. आरके सैनी ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से हवा में अधिक नमी बनी हुई है तथा अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी बारिश भी हुई है। इसके कारण ग्वार फसल में हरा तेला तथा झुलसा प्रकोप बढ़ गया है। ऐसी परिस्थिति में किसानों को जागरूक होने की आवश्यकता है। 


उन्होंने बताया कि हरा तेला के कारण पत्त्ते किनारों से पीले पड़ जाते हैं, जबकि झुलसा रोग, जो एक बैक्टि‌रिया के कारण होता है, उससे पत्ते गल जाते हैं। ऐसे पत्तों पर काली फफंूद उग जाती है, जिससे पत्ते लटक के जाते हैं तथा गिर जाते हैं। परन्तु बैक्टिरिया नाशक दवा जैसे स्ट्रैप्टोसाइक्लिन तथा कॉपर, ऑक्सीक्लोराइड के मिश्रण के स्प्रे से इस रोग की सफल रोकथाम की जा सकती है। तेला की रोकथाम के लिए मैलाथियान अथवा रोगोर का स्प्रे कारगर रहेगा। 

खंड कृषि अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने किसानों को नरमा कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स दिए। एटीएम राजेश ने कीट प्रबन्धन के प्राकृतिक साधनों पर विशेष बल दिया। जैसे नीम आधारित कीटनाशी व मित्र जीवों का संरक्षण आदि। इसके साथ-साथ नरमा की गुलाबी सुंडी की रोकथाम के बारे में शिविर में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

WhatsApp Group Join Now
News Hub