कनेक्शन फॉर परफेक्शन 2.0” वैज्ञानिक सम्मेलन में जेसीडी डेंटल कॉलेज, SIRSA की शानदार उपलब्धियाँ
रोहतक में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ एवं हरियाणा स्टेट डेंटल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिवसीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन “कनेक्शन फॉर परफेक्शन 2.0” का भव्य आयोजन किया गया इस महत्वपूर्ण आयोजन में जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा के तृतीय वर्ष, अंतिम वर्ष, इंटर्न, स्नातकोत्तर विद्यार्थी एवं संकाय सदस्यों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।

जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) जय प्रकाश ने इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार एवं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि यह उपलब्धियाँ संस्था के गौरव को बढ़ाने वाली हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देंगी।

सम्मेलन के दौरान जेसीडी डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और वैज्ञानिक सत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की स्नातकोत्तर छात्राएँ डॉ. देवांश और डॉ. रूपम ने ई-पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कंज़र्वेटिव डेंटिस्ट्री एवं एंडोडॉन्टिक्स विभाग की स्नातकोत्तर छात्राएँ डॉ. अर्पिता और डॉ. याशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया।
इसके साथ ही इंटर्न बैच की छात्राएँ सुश्री हर्षा और सुश्री प्रेर्णा ने भी अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो कॉलेज के लिए गर्व का विषय रहा।
केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि कॉलेज के अनेक संकाय सदस्यों ने भी सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाई। कई प्राध्यापकों ने वैज्ञानिक सत्रों एवं मुख्य व्याख्यानों में चेयरपर्सन और मॉडरेटर के रूप में अपनी विशेषज्ञता से योगदान दिया।
इस आयोजन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण वह रहा जब जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार को “एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पं. बी.डी. शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.के. अग्रवाल एवं डीजीएचएस हरियाणा डॉ. मनीष बंसल द्वारा प्रदान किया गया। यह उपलब्धि कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और निरंतर प्रगति का प्रमाण है।
दो दिवसीय इस वैज्ञानिक सम्मेलन में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रख्यात विशेषज्ञों जैसे डॉ. प्रफुल बाली, डॉ. विकेंद्र यादव, डॉ. संजय मिगलानी और अन्य दंत चिकित्सा विशेषज्ञों के व्याख्यानों से नवीनतम शोध, तकनीकों और चिकित्सा पद्धतियों के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान अर्जित किया। इन सत्रों ने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को नवीन सोच और नवाचार के प्रति प्रेरित किया।
सम्मेलन के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था।
कुल मिलाकर, “कनेक्शन फॉर परफेक्शन 2.0” सम्मेलन जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर रहा। विद्यार्थियों और प्राध्यापकों की उपलब्धियों ने न केवल कॉलेज बल्कि संपूर्ण जेसीडी विद्यापीठ परिवार को गर्वान्वित किया है।
