पहलगाम आंतकी हमला: सिरसा में सीड, पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर डीलर्स एसोसिएशन ने निकाला रोष मार्च

 | 
Pahalgam terrorist attack: Seed, Pesticide and Fertilizer Dealers Association took out a protest march in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सीड, पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर डीलर्स एसोसिएशन सिरसा शहरी ने सोमवार को श्री श्याम बगीची में एक शोक सभा का आयोजन किया, इस सभा में सबसे पहले पहलगाम में कायराना आंतकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। 

Pahalgam terrorist attack: Seed, Pesticide and Fertilizer Dealers Association took out a protest march in Sirsa
इसके उपरांत एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने सभास्थल से शहीद जगदेव सिंह चौक तक मार्च निकाला और सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान परस्त आंतकवाद को जड़ से कुचला जाए और कठोरतम निर्णय लिए जाएं। एसोसिएशन के शहरी प्रधान राधे गांधी ने कहा कि देश में बार-बार फन उठा रहे आतंकवाद को जड़ से मिटाने का समय आ गया है। देश में इस प्रकार के कई हमले हो चुके हंै, लेकिन सरकार की ओर से ठोस कार्रवाई न किए जाने से आतंकवादी बार-बार घटनाओं को अंजाम दे रहे हंै। 

Pahalgam terrorist attack: Seed, Pesticide and Fertilizer Dealers Association took out a protest march in Sirsa


 जिसमें निर्दोष लोगों की जानें जा रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए, ताकि दोबारा कोई आतंकवादी देश की ओर आंख उठाकर न देखे। इस मार्च में एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक नत्थू राम, वरिष्ठ उपप्रधान भूषण गर्ग, गुलशन भाटिया, दिनेश मेहता, लवली कालड़ा, अश्वनी गर्ग, रितिक मेहता, प्रह्लाद मीणा, भूपेंद्र सुखीजा, जगत ग्रोवर सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

News Hub