ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में छाए द आर्यन स्कूल SIRSA के प्रतिभागी

 | 
Participants of The Aryan School SIRSA shine in the open skating competition
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। यूमी फिटनेस क्लब की ओर से द आर्यन स्कूल में आयोजित ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में द आर्यन स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते एक गोल्ड, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक पर कब्जा किया। प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर-8 में द आर्यन स्कूल की नाईशिता ने गोल्ड व हितेश ने रजत, अंडर-14 में आरोही व अमर कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, राकेश गोयल, चारू गोयल, मीनू सभरवाल व स्पोट्र्स हैड अनिल चौधरी ने चारों विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, राकेश गोयल, चारू गोयल, मीनू सभरवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि खेल मनुष्य जीवन का अह्म हिस्सा है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हंै, बल्कि मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हंै। उन्होंने कहा कि दी आर्यन स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ-साथ स्पोट्र्स अकेडमी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर खेलों में भी विद्यार्थियोंको पारंगत बना रहा है। विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार उन्हें खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें।