यात्री कृप्या ध्यान दें, अभियान की हुई भव्य लॉचिंग सिरसा में लोगों ने यातायात नियमों को पालन करने का लिया संकल्प

 | 
Passengers please pay attention, grand launch of campaign took place in Sirsa, people pledged to follow traffic rules
mahendra india news, new delhi

ब्रहाकुमारीज़ के सिरसा शहर में हिसार रोड पर स्थित आनंद सरोवर परिसर में संस्था के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा --यात्री कृप्या ध्यान दें-- अभियान की शानदार लॉचिंग की गई जिसमें सिरसा के मोटर वहिकल ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और श्री भुवनेश मेहता जी, तहसीलदार, सिरसा बतौर विश्ष्टि अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा प्रभाग की चेयरपरसन राजयोगिनी दिव्यप्रभा दीदी, वाइस चेयरपरसन बी के सुरेश जी, राष्ट्रीय संयोजक बी के कविता, मुख्यालय संयोजक बी के कमल, साइंस एण्ड इन्जिनियर्स प्रभाग के दिल्ली जोनल कोर्डिनेटर बी के पीयूष, सिरसा सर्कल की मुख्य बी के बिन्दू तथा सिरसा मीडिया के बन्धु भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे और सभी ने दीप प्रÓवलन करके अभियान का विधिवत शुभारन्भ किया।


बिन्दू बहन ने बतााया कि यह अभियान हरियाणा तथा पंजाब के विभन्न स्थानों से होता हुआ 11 फरवरी को बठिण्डा में सम्पन्न होगा।
शुभारम्भ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यातायात के नियमो अनुसार जो भी चलान इत्यादि काटे जाते है उसका लक्ष्य आय से नहीे बल्कि आम व्यक्ति की जीवन सुरक्षा होता है इसलिए हम सभी भी धन की बजाय अपनी जीवन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों का पालन करें।

 विशिष्ट अतिथि ने भी इस मौके अपनी शुभ प्रेरणाएं देते हुए सभी को जागरूक रहकर जीवनमूल्य को समझने की अपील की और कहा कि हम ईश्वर से शक्ति लेकर अपनी जीवन यात्रा को सहज और सफल बनाएं।
राजयोगिनी दिव्यप्रभा दीदी जी ने अपने आशीर्वाद उदबोधन में सभी को जीवन यात्रा तथा यातायात के साधनों से यात्रा के प्रति आवश्यक सावधानियां बरतने की प्रेरणा दी और कहा कि जब हम अपनी जीवन यात्रा में होने वाली परिस्थितियों को सचेत होकर सजगता से पार करते हुए मंजिल की ओर निरन्तर बढ़ते जाते हैं तब ही बाहरी रूप से साधनों के द्वारा होने वाली यात्राएं भी आनन्दमय हो जाती है।
इस मौके बी के कविता दीदी ने पावर प्वायंट प्रसेन्टेशन के माध्यम से सुखद जीवन यात्रा में मुस्कान, सम्मान, क्षमाभाव, दातापन जैसे मानवीय मूल्यों के महत्व को सपष्ट किया और यात्रा के दौरान  ध्यान देने योग्य जरूरी बातों की जानकारी दी। इसके साथ साथ उन्होंने शान्तमय यात्रा के लिए ध्यान करने की विधि को भी सपष्ट किया।
 बी के पीयूष तथा बी के कमल ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और सभा में उपस्थित लोगों से यातायात के नियमों को दृढ़ता से पालन करने के लिए संकल्प भी कराया।

 

WhatsApp Group Join Now