mahendra india news, new delhi ब्रहाकुमारीज़ के सिरसा शहर में हिसार रोड पर स्थित आनंद सरोवर परिसर में संस्था के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा --यात्री कृप्या ध्यान दें-- अभियान की शानदार लॉचिंग की गई जिसमें सिरसा के मोटर वहिकल ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और श्री भुवनेश मेहता जी, तहसीलदार, सिरसा बतौर विश्ष्टि अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा प्रभाग की चेयरपरसन राजयोगिनी दिव्यप्रभा दीदी, वाइस चेयरपरसन बी के सुरेश जी, राष्ट्रीय संयोजक बी के कविता, मुख्यालय संयोजक बी के कमल, साइंस एण्ड इन्जिनियर्स प्रभाग के दिल्ली जोनल कोर्डिनेटर बी के पीयूष, सिरसा सर्कल की मुख्य बी के बिन्दू तथा सिरसा मीडिया के बन्धु भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे और सभी ने दीप प्रÓवलन करके अभियान का विधिवत शुभारन्भ किया।
बिन्दू बहन ने बतााया कि यह अभियान हरियाणा तथा पंजाब के विभन्न स्थानों से होता हुआ 11 फरवरी को बठिण्डा में सम्पन्न होगा।
शुभारम्भ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यातायात के नियमो अनुसार जो भी चलान इत्यादि काटे जाते है उसका लक्ष्य आय से नहीे बल्कि आम व्यक्ति की जीवन सुरक्षा होता है इसलिए हम सभी भी धन की बजाय अपनी जीवन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों का पालन करें।
विशिष्ट अतिथि ने भी इस मौके अपनी शुभ प्रेरणाएं देते हुए सभी को जागरूक रहकर जीवनमूल्य को समझने की अपील की और कहा कि हम ईश्वर से शक्ति लेकर अपनी जीवन यात्रा को सहज और सफल बनाएं।
राजयोगिनी दिव्यप्रभा दीदी जी ने अपने आशीर्वाद उदबोधन में सभी को जीवन यात्रा तथा यातायात के साधनों से यात्रा के प्रति आवश्यक सावधानियां बरतने की प्रेरणा दी और कहा कि जब हम अपनी जीवन यात्रा में होने वाली परिस्थितियों को सचेत होकर सजगता से पार करते हुए मंजिल की ओर निरन्तर बढ़ते जाते हैं तब ही बाहरी रूप से साधनों के द्वारा होने वाली यात्राएं भी आनन्दमय हो जाती है।
इस मौके बी के कविता दीदी ने पावर प्वायंट प्रसेन्टेशन के माध्यम से सुखद जीवन यात्रा में मुस्कान, सम्मान, क्षमाभाव, दातापन जैसे मानवीय मूल्यों के महत्व को सपष्ट किया और यात्रा के दौरान ध्यान देने योग्य जरूरी बातों की जानकारी दी। इसके साथ साथ उन्होंने शान्तमय यात्रा के लिए ध्यान करने की विधि को भी सपष्ट किया।
बी के पीयूष तथा बी के कमल ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और सभा में उपस्थित लोगों से यातायात के नियमों को दृढ़ता से पालन करने के लिए संकल्प भी कराया।

सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सिकंदरपुर स्थित आर्चरी अकैडमी में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने

mahendra india news, new delhi नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली शेरांवाली नहर शनिवार दोपहर को अचानक टूटी गई। गांव रंधावा के समीप नहर में करीबन 50 फुट तक कटाव हो गया। इससे ग्वार व नरमा की फसल में

mahendra india news, new delhi सिरसा। सिरसा के मोरीवाला स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने लगातार अपनी प्रतिभा के बल पर निरंतरता में 13वीं मर्तबा एन.एस.एस.स्पेस सेटलमेंट कॉन्टेस्ट अपन

mahendra india news, new delhi सिरसा जिला में ओढ़ां स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ओढ़ां में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सिरसा की छमाही समीक्षा बैठक राजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक

Mahendra india news, new delhi सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में नवनिर्वाचित छात्र परिषद अलंकरण समारोह एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक गरिमामयी कार्यक्र

mahendra india news, new delhi सेना अधिकारी बनकर 150000/- रूपये की साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत मे भेजा! थाना साइबर क्राइम सिरसा पुलिस ने सेना अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाल

आधुनिक तकनीक से लैस शिक्षण पद्धति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा के SIRSA JCD मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में स्मार्ट क्लासरूम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अव

mahendra india news, new delhi HARYAN प्रदेश में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत लाभार्थियों का उपचार नहीं करने वाले प्राईर्वेज अस्पतालों को सरकार ने चेतावनी जारी की है। प्रदेश हरियाणा की स

mahendra india news, new delhi हरियाणा प्रदेश में नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 24 अगस्त को सिरसा जिला के उपमंडल डबवाली में 'यूथ मैराथन

mahendra india news, new delhi हरियाणा प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदल गया। प्रदेश के 8 जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बरसात होगी। मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृष

mahendra india news, new delhi नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव जमाल में स्थित सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमाल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत कि

mahendra india news, new delhi मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून सक्रिय होने से आज रक्षा बंधन के दिन यानि 9 अगस्त को भी कई जगह पर बरसात होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून

mahendra india news, new delhi IAS Interview Questions: ऐसा क्या है जिसे पहली बार करवाने पर लड़की ज़ोर से चिल्लाती है? मिला ये सॉलिड जवाब IAS Interview Questions: इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट

New rates of petrol and diesel for 9 th August 2025: Know what is the petrol and diesel rate of your city mahendra india news, new delhi तेल कंपनियों ने 9 अगस्त 2025 की सुबह देश भर में पेट्रोल और डीज

mahendra india news, new delhi Latest Price: Crops were sold at this rate in Sirsa Grain Market of Haryana on 8 th August 2025 अनाज मंडी सिरसा हरियाणा में फसलों की बोली हुई। इस दौरान कई फसलों के रेट

mahendra india news, new delhi सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चे के आह्वान पर हरियाणा के सभी जिलों में शुक्रवार को विरोध प्रद

mahendra india news, new delhi नाथूसरी चौपटा में स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व अनोखे अंदाज में मनाया गया। स्कूल की छात्राओं ने परंपरा के साथ-साथ मानवता का संदेश देत

mahendra india news, new delhi सिरसा हारट्रोन स्किल सेंटर की ओर से 25वीं वर्षगांठ पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। डायरेक्टर निखिल मेहता ने बताया कि हारट्रोन स्किल सेंटर ने

Mahendra india news, new delhi सिरसा। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत से नए मुकाम छूने वाली महिला शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्त्तर प्रदे

Mahendra india news, new delhi सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा की होनहार छात्रा भूमिशा शर्मा ने CBSE जोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।