home page

हरियाणा में एक अप्रैल से इन टोल से गुजरना होगा महंगा, जाने इन टोल के नये रेट

 किस टोल पर क्या हुआ रेट 
 | 
हरियाणा में
mahendra india news, new delhi

सड़क पर गाड़ी दौड़ते ही सबसे पहले टोल की याद आती है। टोल पर एक  अप्रैल से वाहन लेकर टोल से गुजरने पर चालकों को नये रेट से टोल देना होगा। यानि नये रेट में टोल टैक्स रेट में 5 रुपये से 20 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 


आपको बता दें कि 31 मार्च की रात्रि 12 बजे के बाद से बढ़े हुए टोल टैक्स रेट लागू होंगे। हरियाणा के हिसार में NHAI यानि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 5 टोल टैक्स हैं, इनमें रामायण, लाधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास टोल टैक्स शामिल हैं। 


NHAI के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन किया जाता है। इसके आधार पर हर वर्ष टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं।


उन्होंने बताया कि एनएचएआई के नियमों के मुताबिक स्थानीय निवासियों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव, कॉलोनी व सेक्टर को पास जारी किए जाते हैं। अभी तक इसके लिए 330 रुपये देकर एक महीने का पास जारी किया जाता था। मगर, अब नये रेट के अनुसार 340 रुपये चुकाने होंगे।


लांधड़ी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95 रुपये 
हल्के व्यावसायिक वाहन-150-150 रुपये
ट्रक व बस-310-320-रुपये
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350रुपये
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500रुपये
ओवरसाइज्ड-595-610रुपये

रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95रुपये
हल्के व्यावसायिक वाहन-150-150रुपये
ट्रक व बस-310-315रुपये
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-335-345रुपये
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495रुपये
ओवरसाइज्ड-590-605रुपये

WhatsApp Group Join Now

बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120रुपये
हल्के व्यावसायिक वाहन-190-195रुपये
ट्रक व बस-400-410रुपये
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-440-450रुपये
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645रुपये
ओवरसाइज्ड-765-785रुपये

चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70रुपये
हल्के व्यावसायिक वाहन-110-115रुपये
ट्रक व बस-235-240रुपये
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-255-260रुपये
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375रुपये
ओवरसाइज्ड-445-455रुपये