home page

सिरसा में रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने पकड़ा

 | 
Patwari arrested while taking bribe in Sirsa, ACB team caught him
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में सिरसा से है। एसीबी यानि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक रिटायर्ड पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने पटवार भवन से पटवारी को गिरफ्तार कर लिया हसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटवारी का नाम परमजीत है और रिटायर्ड होने के बाद वह दोबारा से डीसी रेट पर विभाग में कार्यरत था। 


जानकारी के अनुसार पटवारी की ओर से गांव शहीदांवाली निवासी एक किसान से विरासत के तीन इंतकाल करने के लिए 6 हजार रुपए की मांग की थी। किसान अपने 2 इंतकाल 4 हजार रुपए देकर पटवारी से करवा चुका है। किसान जब पटवारी के पास तीसरा इंतकाल कराने के लिए पहुंचा तो पटवारी ने 2 हजार रुपए की डिमांड की। इसके पश्चात किसान की ओर से इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई। जिसके पश्चात सोमवार दोपहर बाद एसीबी की टीम ने पटवार भवन से पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी एसीबी की टीम इसके बारे में कुछ भी बोलने से मना कर रही है।