home page

हरियाणा के सिरसा में जेसीडी फार्मेसी कॉलेज की छात्रा पायल ने पाया जिले में प्रथम स्थान

 | 
Payal, a student of JCD Pharmacy College in Sirsa, Haryana, got first place in the district
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में बरनाला रोड स्थित जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित फार्मेसी कॉलेज की छात्रा पायल ने पंडित भगवत दयाल शर्मा हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी, रोहतक द्वारा बी फार्मेसी पांचवे सेमेस्टर के घोषित परिणामों में  जिलेभर में प्रथम स्थान एवं यूनिवर्सिटी में 7वां स्थान प्राप्त कर संस्थान सहित अपने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया है। फार्मेसी कॉलेज के प्रो. डॉ प्रदीप कंबोज एवं डॉ. रीटा ने बताया कि बी.फार्मेसी पांचवे सेमेस्टर की छात्रा पायल, सुपुत्री श्री केवल लाल ने 83.57 प्रतिशत अंक लेकर जिलेभर में प्रथम  एवं यूनिवर्सिटी में सातवां स्थान हासिल की है और वही पांचवे सेमेस्टर के छात्र अरुण सुपुत्र श्री सतपाल ने 82.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 


सिरसा जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो. डॉ. जय प्रकाश ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल उन छात्रों को प्रेरित करती है जिन्होंने इसे हासिल किया है, बल्कि कॉलेज के अन्य छात्रों और शिक्षकों को भी नए लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस अद्वितीय उपलब्धि ने कॉलेज के समस्त सदस्यों के बीच गर्व और उमंग का संचार किया है। शिक्षकगण भी इस सफलता से अभिभूत हैं और भविष्य में भी ऐसे ही परिणामों की कामना करते हैं।

सिरसा जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि हमारा सदैव यही ध्येय रहता है कि हम विद्यार्थियों को संस्कारित गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित नागरिक भी बनाए। शिक्षित लोग समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और सामरिकता, संप्रेम और सद्भाव की स्थापना करते हैं। इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. गौरव खुराना , कोमल, रचना, मनीष गर्ग सहित समस्त शिक्षण एवं गैर शिक्षण सदस्य

WhatsApp Group Join Now