मेरा चुनाव जनता लड़ रही है, जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत : सर्वमित्र

रानियां विधानसभा क्षेत्र में अब कांग्रेस उम्मीदवार सर्वमित्र का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गांव गांव में सर्वमित्र की लहर चल रही है। रानियां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे सर्वमित्र ने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र में किसी भी नेता ने अभी तक कोई विकास कार्य नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि यहां पर केवल वोट की राजनीति की गई है। यहां पर नशा काफी बढ़ा हुआ है। युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में हैं। जिसे निकलने का कार्य किया जाएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र ने कहा अब मेरा चुनाव जनता लड़ रही है।
रानियां की जनता के प्यार व सहयोग का ही परिणाम है कि आज सर्वमित्र चारों पार्टियों के सिर पर चढक़र बोल रहा है।
सर्वमित्र ने कहा कि जब मैं टिकट लेने के लिए दिल्ली गया था, तब से लेकर ये लोग बौखलाए हुए हैं। सर्वमित्र ने कहा कि मुझे लोगों का आशीर्वाद चाहिए। जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। रानियां हलका में विकास की रेल बांध दूंगा, ये मेरा आप सब को विश्वास है। सभी जनता जिताकर विधानसभा भेजने का कार्य करें। चुनाव के दिन एक एक वोट हाथ के निशान पर लगाए।