home page

सिरसा में जमाल गांव के लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर ले सकते हैं बड़ा फैसला

 | 
सिरसा में जमाल गांव के लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना
mahendra india  news, new delhi

सिरसा जिले के गांव जमाल में ढाणी ज्ञानदीप संघर्ष समिति ने बुधवार को मांगों को लेकर छठे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। ग्रामीणों ने जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया है। 


गांव निवासी ग्रामीण ओमप्रकाश सिंदड़, डा. सतपाल,, राजेंद्र बैनीवाल, विनोद बांदर, सुभाष मील, जय नारायण गोदारा, सतबीर सिंह बैनीवाल, सतबीर सिंह, दयाराम गोदारा, जयपाल बैनीवाल, भीम कासनियां, मुकेश कुमार, मान सिंह गोदारा, शेर सिंह, रामनिवास ने बताया कि संघर्ष समिति मांगों को लेकर पिछले छह दिन से धरना दे रहे हैं। मगर अभी तक कोई भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही बैठक की जाएगी। 


ये हैं ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मांग ढाणी ज्ञानदीप की बिजली लाइन जमाल, बिजलीघर से 24 घंटे सप्लाई में जोड़ी जाए। हर ढाणी को स्वच्छ जल देने के लिए पानी का डिस्ट्रीब्यूटर स्कूल में बनाकर सप्लाई लाइन दी जाए। ढाणी ज्ञानदीप की अलग पंचायत बनाई जाए, नाली के सेंटर से नइई बिजली लाइन हटाई जाए।